चौक में निकला होली का परम्परागत जुलूस, पुष्प वर्षा व गुलाल के साथ स्वागत

0
251

लखनऊ। लखनऊ के ऐतिहासिक स्थल चौक में इस वर्ष भी परम्परागत होरियारों के जुलूस ने अपनी महक से लखनऊ की सरज़मी को सराबोर कर दिया। प्रत्येक वर्ष क्षद्धेय बाबू लाल टण्डन जी की अगुवाई में चौक चौराहे से आरम्भ होने वाला होली जुलूस मे उनकी अनुपस्थिति को सभी ने इस वर्ष भी बहुत खालीपन महसूस किया।

उनकी स्मृति में चौक चौराहे पर बने होली उत्सव मंच पर बाबूजी के स्मरण में संस्थापक के रूप में लालजी टंडन जी की प्रतिमा रखी गई थी जो जुलूस का मुख्य आकर्षण भी रही और सभी वरिष्ठ नेताओं व क्षेत्रीय जनों ने उनकी प्रतिमा पर गुलाल लगाते हुए फूलों से होली खेली और भाव विभोर हुए ।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, मंत्री गोपाल जी टंडन, बृजेश पाठक, युवा नेता नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव व रजनीश गुप्ता पारंपरिक होली जुलूस में सम्मिलित होने चौक चौराहे पर पहुंचे।

यहां क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर नीरज बोरा द्वारा सभी का स्वागत करते हुए गुलाल लगाया और सब एक दूसरे से गले मिले।चौक चौराहे पर मंच पर से उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित विशाल जनसमूह को होली की बधाई व शुभकामनाएं देने के उपरांत जुलूस चौक चौराहे से मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ा।

जहां कदम कदम पर घरों के ऊपर से लोगों ने पुष्प वर्षा व गुलाल के साथ जुलूस का भव्य स्वागत किया। विगत 6 दशकों से अनवरत आयोजित होने वाला जुलूस घोड़ों एवं ऊँटों पर सवार होली के मदमस्त होरियारों द्वारा गुलाल, पुष्प वर्षा एवं होली गीतों से सम्पूर्ण क्षेत्र ही गुलाबी हो गय।

जब रंग बिरंगे गुलाल हवा में उड़ते तो आसमान में एक इन्द्रधनुषी छटा सी छा जाती और क्षेत्र के जनमानस के पटल पर अमिट छाप छोड़ जाती थी। यह दृश्य देखते ही बनते थे, इस जुलूस का नेतृत्व गोविन्द शर्मा, अनुराग मिश्रा एवं वरिष्ठ नागरिकों ने किया।

ये भी पढ़े : ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखते समय वंदे मातरम, भारत माता की जय के गूंजे जयकारे

चौक कोनेश्वर से प्रारम्भ हुआ जुलूस कमला नेहरू मार्ग, मेडिकल क्रासिंग, विक्टोरिया स्ट्रीट, मेफेयर तिराहा, अकबरी गेट, तहसीन मस्जिद, गोटा बाजार, चौक सर्राफा होता हुआ चौराहे पर समाप्त हो गया। होली बारात के समापन्न पर कलाकारों को पुरस्कार संयोजक अनुराग मिश्रा व ओम दीक्षित जी द्वारा प्रदान किये गये

युवा नेता नीरज सिंह को होरियारा सम्मान, जूनियर होरियारा सम्मान विमर्श रस्तोगी को 

इस जुलूस के मुख्य आकर्षण लोकगायकों की टोलियां जगह-जगह स्वागत व फाग गाती महिलाओं की टोली व मुस्लिम समुदाय द्वारा होरियारों की टोली का जमकर स्वागत किया गया। फूलों से स्वागत चौक सब्जी मण्डी में जहाँ मो.उसमान ने किया। विक्टोरिया स्ट्रीट पर आरिफ जैदी भाई, मिर्जा तकी रज़ा, अमील शम्सी,, अकील शम्सी, शमील शम्सी, चाँद भाई द्वारा जुलूस का स्वागत बजाजा व्यापार मण्डल की ओर से किया गया।

अकबरी गेट पर उमर भाई ने सभी को माला पहनाया और लड्डू खिलाकर स्वागत किया। सरांय तहसीन पर इजहार अहमद इत्र वालों की ओर से मोहम्म्द इमरान भाई ने इत्र की शीशियाँ वितरित कीं। मोहम्मद नियाज ने सभी होरियारा जुलूस का इस्तकबाल किया।

इस जुलूस में लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब एक बार फिर से लखनऊ का हस्ताक्षर साबित हुई। जुलूस की इस पूरी यात्रा का लखनऊ वासियों ने भरपूर आनन्द लिया।

इस होलिकोत्सव जुलूस की व्यवस्था करने वाले ओम प्रकाश दीक्षित, डॉ.राजकुमार वर्मा (उपाध्यक्ष), उत्कर्ष अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, डॉ.पंकज त्रिपाठी, उमेश पाटिल, अजय अग्रवाल गुड़िया, उत्तम कपूर, भोलानाथ कपूर, सुनील शुक्ला, विष्णु त्रिपाठी, अनुराग मिश्रा (अन्नू), मनोज अग्रवाल, अवधेश शुक्ला, अनूप मिश्रा, पंकज अग्रवाल, अतुल गुप्ता, आनन्द रस्तोगी, पुत्तन तिवारी, अनुराग दीक्षित, संकेत मिश्रा, मुदित कपूर, प्रवीन गर्ग, आदि ने पुरस्कार प्रदान किये।

युवा नेता नीरज सिंह के निवास पर होली मिलन समारोह

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता नीरज सिंह ने निज निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें  हजारों की संख्या में जनमानस व कार्यकर्ताओं ने पधार कर  होली की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, विधायक नीरज बोरा, विधायक प्रत्याशी रजनीश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने सभी को गुलाल लगा कर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here