‘धुरंधर’ का ट्रेलर जारी, खून-खराबे और हाई-ऑक्टेन एक्शन से भरपूर

0
142
@jiostudios

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज़ होते ही धमाल मचा रहा है। ट्रेलर में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन की जबरदस्त उपस्थिति ने दर्शकों का ध्यान पूरी तरह खींच लिया है।

ट्रेडिशनल एक्शन फिल्मों की तुलना में ट्रेलर में देखने को मिलता है ज़्यादा खतरनाक एक्शन और थ्रिलर का खुराक, जो रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को भी पीछे छोड़ देता है।

अर्जुन रामपाल ने विलेन के रूप में अपने किरदार से सबका दिल जीता है। वह पाकिस्तानी आईएसआई मेजर इकबाल की भूमिका में बेहद क्रूर दिखाई दे रहे हैं, जबकि आर. माधवन भारतीय इंटेलिजेंस के अफसर अजय संयल के रूप में भारत की सुरक्षा के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रहे हैं।

ट्रेलर की सबसे दमदार एंट्री होती है रणवीर सिंह की, जो कहते हैं, “तुम लोगों के पटाखे खत्म हो गए हों तो मैं धमाका शुरू करूं।” इस सीन ने दर्शकों को रोमांच की नई ऊँचाई पर पहुंचाया।

ट्रेलर में रणवीर सिंह और आर. माधवन पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ जो योजना बनाते दिख रहे हैं, वह बेहद टेंशन और एक्शन से भरपूर है। संजय दत्त और अक्षय खन्ना भी अपने अनोखे किरदार में स्क्रीन पर दिखाई देते हैं।

कहानी की पृष्ठभूमि 1971 के भारत-पाक युद्ध से शुरू होती है और फिल्म में रोमांचक और खतरनाक सीन की भरमार है। कुछ सीन्स ऐसे हैं जो शरीर में सिरहन पैदा कर सकते हैं।

अब सोशल मीडिया पर ट्रेलर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। यूजर्स का बोलना है कि रणवीर, अर्जुन, आर. माधवन, संजय और अक्षय की एक्टिंग नेचुरल और प्रभावशाली लग रही है। ये पांचों मिलकर स्क्रीन पर कमाल का धमाका करने वाले हैं। ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी, इसके निर्देशन की कमान आदित्य धर ने संभाली है।

‘धुरंधर’ ट्रेलर लॉन्च के खास मौके पर निर्देशक आदित्य धर ने काम के घंटों को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे ‘धुरंधर’ की टीम ने 16-18 घंटे काम किया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान निर्देशक ने पूरी टीम की जमकर तारीफ की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कलाकारों और क्रू ने हर दिन बहुत लंबे समय तक काम किया। एक्टर्स से लेके एचओडी और असिस्टेंट्स से लेकर स्पॉट दादा तक हर कोई ऐसा था कि यार इस फिल्म के लिए जान देनी है। हमने डेढ़ साल तक लगातार 16-18 घंटे काम किया है।

किसी ने भी व्यस्त शेड्यूल के बारे में शिकायत नहीं की कि सर आप हमसे ज्यादा काम करवा रहे हैं। सभी ने अपना 100% दिया है। इसी तरह यह फिल्म बनी। रणवीर सिंह की फिल्म के निर्देशक का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब दीपिका पादुकोण के आठ घंटे काम करने की मांग के बाद, पूरी इंडस्ट्री में एक बहस छिड़ी हुई है।

यानी एक ओर जहां दीपिका पादुकोण आठ घंटे काम करने की मांग कर रही हैं। इसी वजह से उनके हाथ से कुछ बड़ी फिल्में तक छिटक गईं। लेकिन वो अभी भी अपनी बात पर कायम हैं। ऐसे में अब आदित्य धर का 16 से 18 घंटे काम करने की बात करने से एक और नई बहस छिड़ सकती है।

18 नवंबर को मुंबई में फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट काफी चर्चा में रहा। इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा डायरेक्टर आदित्य धर ने एक खास नाम से भी लोगों को रू-ब-रू कराया — 22 साल के ओजस गौतम।

आदित्य धर ने ओजस की तारीफ करते हुए कहा, “आप लोगों ने ट्रेलर देखा और मज़ा लिया होगा। मैं आपको बता दूँ कि इस ट्रेलर को मेरे 22 साल के DA, ओजस गौतम ने काटा है।

यह काम उसने लगभग 72 से 76 घंटे लगातार करके किया और इसके बावजूद सुबह 4 बजे तक मेहनत करता रहा। उसकी जिद और लगन ने इस ट्रेलर को संभव बनाया।”

आदित्य आगे कहते हैं, “ओजस मेरे बहुत करीब है। 2021 से वह मेरे साथ है, तब भी जब मैं अपनी पहली फिल्म ‘अश्वत्थामा’ बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था।

इस फिल्म को बनाने में सबसे बड़ा कारण उसका भरोसा और मेहनत है। उसने कभी मुझ पर विश्वास करना नहीं छोड़ा और मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुझे पूरा यकीन है कि अगले 10 सालों में वह देश के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक बनेंगे।”

ओजस और आदित्य का रिश्ता सिर्फ काम तक सीमित नहीं है। ओजस, आदित्य की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री यामी गौतम के छोटे भाई हैं। यानी, यह एक फिल्मिक रिश्ते के साथ-साथ पारिवारिक बंधन भी है।

ओजस ने पहले 2025 में यामी और प्रतीक गांधी स्टारर ‘धूम-धाम’ में इंटर्न के तौर पर काम किया था। लेकिन ‘धुरंधर’ उनकी पहली फिल्म है, जिसमें वे बतौर फिल्म एडिटर पूरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसके अलावा, यही वह शख्स हैं जिन्होंने फिल्म का नरेशन प्रोड्यूसर्स के सामने पेश किया और इसे हरी झंडी दिलाई।

इस तरह, ‘धुरंधर’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि ओजस की मेहनत, आदित्य के विश्वास और एक परिवार के सपनों की कहानी भी बन गई है।

ये भी पढ़े : Dhurandhar : रणवीर सिंह सीक्रेट एजेंट के रोल में, 5 दिसंबर को होगी रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here