शोधार्थियों के लिए स्टैंड अप अगेंस्ट स्ट्रीट हैरेसमेंट पर दिया गया प्रशिक्षण

0
410

लखनऊ। संस्थान के वैज्ञानिक सामाजिक उत्तरदायित्वों और कार्यक्रम जिज्ञासा के तत्वावधान में सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ ने ब्रेकथ्रू इंडिया और उनके सहयोगियों लोरियल पेरिस और होलाबैक न्यूयॉर्क के सहयोग से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम स्टैंड अप अगेंस्ट स्ट्रीट हैरेसमेंट का आयोजन किया।

सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ ने ब्रेकथ्रू इंडिया के सहयोग से किया आयोजन

भारत में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। यह कार्यक्रम लोगों को चुप्पी तोड़ने और यौन उत्पीड़न/छेड़-छाड़ को रोकने हेतु किस प्रकार हस्तक्षेप किया जाए इस के प्रशिक्षण के लिए तैयार किया गया जिस से इन घटनाओं में कमी लाई जा सके।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है जिसमें हर व्यक्ति सम्मान, समानता और न्याय के साथ जीवन जी सके। कार्यक्रम “स्टैंड अप अगेंस्ट स्ट्रीट हैरेसमेंट” एक घंटे का प्रशिक्षण है जो लोगों को स्ट्रीट उत्पीड़न के गवाह या अनुभव होने पर प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने के लिए प्रेरित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

ये भी पढ़े : शारीरिक संरचना एवं उसकी कार्यप्रणाली के आधार पर सभी इंसान एक : डॉ मंसूर

ब्रेकथ्रू इंडिया के ट्रेनर अजहरुद्दीन सिद्दीकी और शांतनु ने सूक्ष्म आक्रामकता से लेकर हिंसा तक उत्पीड़न के अनेक प्रकारों के बारे में बताते हुए दिखाया कि कैसे होलाबैक के फाइव “डी” (5Ds) डिसट्रेक्ट या ध्यान बंटाने  डेलीगेट या सुपुर्द करने, डोक्यूमेंट या दस्तावेज़ बनाने, डिले या विलंब करने एवं डाइरेक्ट अथवा प्रत्यक्ष हस्तक्षेप के माध्यम से इन घटनाओं को होने से रोकने मदद कर सकते हैं।

प्रशिक्षकों ने यह भी बताया कि हस्तक्षेप करते समय अपनी सुरक्षा को कैसे प्राथमिकता दें और यदि आपको परेशान किया जाता है तो कैसे प्रतिक्रिया दें।

ब्रेकथ्रू इंडिया एक ऐसा संगठन है जिसका मिशन किशोरों और युवा वयस्कों में लैंगिक संवेदनशीलता विकसित कर महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव को अस्वीकार्य बनाना एवं उत्पीड़न होने की दशा में हस्तक्षेप कर उन घटनाओं को रोकने का प्रशिक्षण/जागरूकता प्रदान करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here