साई लखनऊ में एथलेटिक्स एनसीओई में भर्ती के लिए ट्रायल 9 व 10 फरवरी को

0
725
फाइल फोटो सोशल मीडिया
फाइल फोटो सोशल मीडिया

लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) स्कीम में एथलेटिक्स में मध्यम व लंबी दूरी की स्पर्धाओं में खिलाड़ियों की भर्ती के लिए साई क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में 9 व दस फरवरी को ट्रायल होंगे। इस ट्रायल में वहीं खिलाड़ी भाग ले सकते है जिनकी एक जनवरी, 2022 को 16 से 21 साल के मध्य उम्र होनी चाहिए।

एथलेटिक्स में मध्यम व लंबी दूरी की स्पर्धाओं के लिए होगा चयन

साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने चयन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की न्यूनतम उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि चयन में भाग लेने वालों की उपलब्धियां साल 2018 से 2022 के मध्य की होनी चाहिए।

फाइल फोटो सोशल मीडिया
फाइल फोटो सोशल मीडिया

इसके साथ ही उन्हें 72 घंटे पुरानी कोविड की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का आखिरी चयन मेरिट, सीट की उपलब्धता व आयु सत्यापन परीक्षा व अन्य दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा।

ये भी पढ़े : अनवर हॉकी सोसायटी के ये दो सितारे साई हॉकी हास्टल के लिए चयनित
ये भी पढ़े : फिट इंडिया क्विज : यूपी के दो स्टूडेंट दिव्यांशु व शाश्वत प्रारंभिक राउंड के टॉप स्कोरर
यह होनी चाहिए इच्छुक खिलाड़ियों की योग्यता
  • मान्यता प्राप्त अंर्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग
  • सीनियर, जूनियर व यूथ वर्गो में एएफआई से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम आठ स्थान प्राप्त प्रतिभागी
  • खेलो इंडिया, यूथ गेम्स, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पहले चार स्थान पर प्रतिभाग
  • एएफआई से मान्यता प्रापत जोनल प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थान प्राप्त प्रतिभागी
  • स्टेट लेवल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here