नरेश कुमार के मार्गदर्शन में पूमसे तकनीक की बुनियाद मजबूत कर रहे खिलाड़ी

0
24

लखनऊ। ताइक्वांडो खिलाड़ियों के बेसिक टेक्नीक को मजबूत करने और उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने की दिशा में एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस लगातार काम कर रही है। इसके अंतर्गत मॉडर्न अकादमी, गोमतीनगर, विनय खंड-2 स्थित सेंटर में ताइक्वांडो का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

खासतौर पर पूमसे तकनीक के उन्नत प्रशिक्षण के लिए इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी एवं पूमसे विशेषज्ञ नरेश कुमार मौजूद हैं। हरियाणा के रहने वाले नरेश कुमार अब तक राष्ट्रीय स्तर पर पांच स्वर्ण सहित कुल नौ पदक जीत चुके हैं।

उन्होंने खिलाड़ियों को अपने पहले सत्र में पूमसे तकनीक की ट्रेनिंग देने के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य यहां खिलाड़ियों की पूमसे तकनीक की बुनियाद को मजबूत करना और उन्हें एडवांस स्किल्स से परिचित कराना है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के निदेशक डॉ. आनंद किशोर पांडेय ने बताया कि हमारा मिशन खिलाड़ियों को इस स्तर पर तैयार करना है कि वे देश-विदेश में अपनी प्रतिभा और दमखम साबित कर सकें।

ये भी पढ़ें : झुग्गी बस्तियों के 60 बच्चों ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया योगाभ्यास

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम में लखनऊ के छह खिलाड़ियों का चयन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here