यूनिटी कॉलेज को नोएडा की रीजनल एथलेटिक्स में तीन पदक

0
122

लखनऊ। नोएडा के सेंट जोजफ्स कालेज में 25 से 27 जुलाई तक आयोजित सीआईएससीई रीजनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लखनऊ यूनिटी कॉलेज के दो प्रतिभागियों ने तीन पदक जीतकर कालेज का नाम रोशन किया।

यूनिटी कालेज के छात्र कायम अब्बास ने अण्डर-19 के बालक वर्ग में 100 मीटर की हीट में पहला स्थान हासिल कर फाइनल दौड़ में जगह बनायी।

कायम अब्बास को 100 मीटर में कांस्य व रिले में रजत, फरहान को कांस्य

100 मीटर फाइनल में कायम अब्बास जैदी को पिछले वर्ष के एसजीएफआई चैम्पियन मयंक प्रयागराज से पिछड़ना पड़ा और कांस्य पदक पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं गोरखपुर के विजय को रजत पदक में सफलता मिली जो कि कई बड़ी प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं।

कायम अब्बास ने 4 गुणे 100 मीटर रीले में रजत पदक जीता। वहीं कालेज के मोहम्मद फरहान ने अण्डर 14 वर्ग की 200 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक हासिल किया।

सीआईएससीई रीजनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता

कालेज के सचिव नजमुल हसन, प्रधानाचार्य दीपक मैथ्यूज, उप-प्रधानाचार्य सचिन भारती, खेल अध्यापक व पूर्व हाकी खिलाड़ी आमिर अली कार्यालय अधीक्षक शाहिद हुसैन

सहित समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं ने कायम अब्बास व मोहम्मद फरहान के प्रदर्शन की सराहना करते हुए पदक जीतने की मुबारकबाद दी साथ ही आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने और पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय पंजा कुश्ती में पदक विजेता यूनिटी कालेज की रबाब फातिमा व अन्य खिलाड़ी सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here