दिल्ली में जीत की तलाश में यूपी योद्धाज, यू मुम्बा से होगा रोमांचक मुकाबला

0
44

दिल्ली : लगातार दमदार प्रदर्शन और रणनीतिक सूझबूझ की झलक दिखाने के बाद यूपी योद्धाज अब प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 में दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 13 अक्टूबर को यू मुम्बा से भिड़ेंगे।

यह मुकाबला एक बार फिर रोमांच से भरपूर होने का वादा करता है। हालिया नतीजे भले ही टीम के प्रयासों को पूरी तरह नहीं दर्शा पा रहे हों, लेकिन योद्धाज एक ऐसी कबड्डी शैली गढ़ रहे हैं जिसमें अनुशासन, आत्मविश्वास और अनुकूलन की झलक साफ दिखती है।

गुजरात जायंट्स के खिलाफ दो अंकों से मिली करीबी हार, जहां गुमान सिंह ने 14 अंकों की शानदार रेडिंग दिखाई और डिफेंस ने भी अनुशासन बनाए रखा, इस बात का संकेत थी कि टीम अपने मुकम्मल प्रदर्शन के करीब पहुंच रही है। लीग के निर्णायक चरण में प्रवेश करते हुए यूपी योद्धाज अब इन करीबी मुकाबलों को जीत में बदलने की दिशा में अग्रसर हैं।

मुख्य कोच जसवीर सिंह और सहायक कोच उपेंद्र मलिक ने टीम में एक संयमित लेकिन आक्रामक सोच विकसित की है, जो दबाव की परिस्थितियों में भी टिके रहना जानती है और हर मैच से सीख रही है।

टीम की वापसी में सबसे आगे हैं गुमान सिंह, जिनका हालिया फॉर्म प्रेरणादायक रहा है। उनके साथ भवानी राजपूत और गगन गौड़ा की जोड़ी मिलकर एक ऐसा रेडिंग तिकड़ी बनाती है जो किसी भी मजबूत डिफेंस को तोड़ने में सक्षम है।

उम्मीद है कि यह तिकड़ी मैच की शुरुआत से ही यू मुम्बा के कॉर्नर खिलाड़ियों पर दबाव बनाए रखेगी और पूरे खेल में तेज रफ्तार बनाए रखेगी। डिफेंस में सुमित सांगवान, आशीष सिंह, हितेश और महेंद्र सिंह की जोड़ी लगातार सामंजस्य बिठा रही है।

हितेश का सटीक टाइमिंग और सुमित की लीडरशिप ने योद्धाज को निर्णायक पलों में संयम बनाए रखने में मदद की है। यह बात संतुलित मुम्बा टीम के खिलाफ अहम साबित हो सकती है। हालांकि प्लेऑफ़ की राह कठिन है, लेकिन मजबूत टीमों को लगातार कड़ी टक्कर देना इस बात का प्रमाण है कि यूपी योद्धाज का फ़लक पर छाना अब दूर नहीं।

टीम का बढ़ता आत्मविश्वास और तालमेल यह दर्शाता है कि दिल्ली का मंच उनके लिए सीख को परिणामों में बदलने का सही अवसर है। यहां जीत न केवल अंकतालिका में राहत देगी, बल्कि सीजन के अंतिम चरण में यूपी योद्धाज की जोश और जुझारूपन भरी वापसी की शुरुआत भी साबित हो सकती है, क्योंकि यह टीम हार मानना जानती ही नहीं।

ये भी पढ़ें : पीकेएल 12 : पुनेरी पल्टन ने तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह

ये भी पढ़ें : पीकेएल-12 : अंतिम रेड तक चला रोमांच, गुजरात ने यूपी को 1 अंक से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here