जयपुर। यूपी योद्धाज ने सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के अपने आठवें मैच में रोमांचक टाईब्रेकर में बेंगलुरू बुल्स को 6-5 से हराकर लगातार दूसरी और कुल चौथी जीत दर्ज की।
निर्धारित समय तक स्कोर 36-36 से बराबरी पर रहने के बाद मुकाबला टाईब्रेकर में गया, जिसे यूपी ने अपने नाम किया। टाईब्रेकर में एक समय स्कोर 3-3 था। गगन ने स्कोर 4-3 किया और फिर कप्तान सुमित ने शानदार टैकल के साथ बढ़त 5-3 कर दी। इसके बाद सुमित की रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला और स्कोर 6-4 हो गया।
बुल्स की अंतिम रेड पर अलीरेजा ने एक अंक लिया, लेकिन तब तक यूपी की जीत तय हो चुकी थी। पहला हाफ रोमांचक रहा। एक समय यूपी 5-11 से पीछे थी, लेकिन गुमान के मल्टीप्वाइंटर से आलआउट टलने के बाद टीम ने जोरदार वापसी की और हाफटाइम तक स्कोर 19-20 कर लिया।
इस दौरान भवानी और गगन के दम पर यूपी ने मुकाबले में पकड़ बनाई। शुरुआती 10 मिनट में यूपी के खाते में सिर्फ एक टैकल और छह रेड प्वाइंट थे, लेकिन इसके बाद टीम ने एडवांस टैकल से बचते हुए तीन टैकल और सात रेड प्वाइंट जोड़े, जिससे बुल्स आलआउट हो गए और स्कोर 17-20 हो गया।
आलइन के बाद यूपी ने लगातार अंक बटोरे और फासला घटाकर एक कर दिया। गुमान, गगन और भवानी की बदौलत यूपी ने इस हाफ में रेड में बुल्स से बेहतर प्रदर्शन किया (13 अंक बनाम 12)। भवानी ने खासतौर पर शानदार खेल दिखाया और दो मल्टीप्वाइंटर के साथ इस हाफ में 6 अंक जुटाए।
दूसरे हाफ में यूपी के डिफेंस ने अलीरेजा को लपककर स्कोर 20-20 कर दिया। इसके बाद कप्तान सुमित ने बेहतरीन टैकल किया और गुमान ने बोनस लेकर टीम को मैच में बनाए रखा। यूपी का डिफेंस पूरी तरह सक्रिय हो चुका था। हितेश ने अलीरेजा और आशीष को रोककर स्कोर 24-24 कर दिया।
इस बीच भवानी ने सुपर रेड के साथ 30वें मिनट तक यूपी को 27-24 की बढ़त दिला दी और बुल्स को आलआउट की कगार पर ला खड़ा किया। इसके बाद सुमित ने आलआउट पूरा कर स्कोर 31-26 कर दिया। पिछले पांच मिनट में यूपी ने 3 के मुकाबले 9 अंक हासिल कर शानदार वापसी की, जिस पर गगन ने मुहर लगा दी।
सुमित ने अलीरेजा को दबोचकर बढ़त बरकरार रखी और आशू ने आशीष को लपककर अंतर तीन का कर दिया। इसके बाद भवानी ने अंक लेकर अपना सुपर-10 पूरा किया। हालांकि अलीरेजा ने सुपर रेड के साथ स्कोर बराबर कर दिया। आखिरी 15 सेकेंड में शिवम रेड पर आए लेकिन अंक लिए बिना लौटे और मुकाबला टाईब्रेकर में चला गया।
ये भी पढ़ें : जयपुर लेग के आखिरी संग्राम में यूपी योद्धाज का सामना बेंगलुरु बुल्स से













