यूपीआईटीईएक्स 2025: यूपी में व्यापार और निवेश क्षमताओं का विस्तार

0
36

लखनऊ : उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (यूपीआईटीईएक्स) 2025 का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन यूपी स्टेट चैप्टर पीएचडीसीसीआई द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, इन्वेस्ट यूपी और ओडीओपी उत्तर प्रदेश के सहयोग से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया।

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो के तीसरे संस्करण का हुआ भव्य उद्घाटन

23 जनवरी को एक्सपो का भव्य उद्घाटन हुआ। यह एक्सपो 27 जनवरी तक चलेगा, जिसमें लगभग 300 स्टॉल लगे हैं। इस एक्सपो का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को व्यापार और निवेश के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करना है। एक्सपो का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश राकेश सचान ने किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में डॉ. रंजीत मेहता (सीईओ और महासचिव, पीएचडीसीसीआई), राजेश निगम (सह-अध्यक्ष, स्टेट चैप्टर, पीएचडीसीसीआई), विवेक अग्रवाल (सह-अध्यक्ष, यूपी राज्य चैप्टर, पीएचडीसीसीआई), सुदीप गोयनका (प्रबंध निदेशक, शुभम गोल्डी मसाले प्रा. लि.), पंकज कुमार (मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, लखनऊ),

अवनीश कुमार अवस्थी (सेवानिवृत्त आईएएस और मुख्यमंत्री के सलाहकार), प्रांजल यादव (आईएएस, सचिव, एमएसएमई और निर्यात संवर्धन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार), रीजनल डायरेक्टर यूपी स्टेट चैप्टर पीएचडीसीसीआई अतुल श्रीवास्तव शामिल रहे। एक्सपो में सभी गणमान्य लोगों को पीएचडीसीसीआई द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

यूपीआईटीईएक्स 2025: विश्व के औद्योगिक मानचित्र पर यूपी की स्थापना का सशक्त प्रयास

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश सचान ने पीएचडीसीसीआई को 120 वर्ष पूरे करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूरे एक्सपो का अवलोकन करने के बाद महसूस हुआ कि उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए यह एक अच्छा प्लेटफार्म है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। प्रदेश में एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार बेहतर किया जा रहा है।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेसवे हैं। पूरे प्रदेश के एमएसएमई उत्पादों को शोकेस करने के लिए ऐसा मंच होना प्रशंसा योग्य है। इस तरह के कार्यक्रम से सरकार द्वारा लोगों को रोजगार देने के प्रयास को बल मिलता है।

सेवानिवृत्त आईएएस और मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि मैं बीते 25 से 30 साल से पीएचडीसीसीआई से जुड़ा हूं। ऐसे में यूपीआईटेक्स के मंच से पीएचडीसीसीआई की 120वीं वर्षगांठ पर बधाई देता हूं। वर्तमान में सरकार प्रदेश के उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत है।

इस मंच से हम आपको बताना चाहते हैं कि प्रदेश सरकार एमएसएमई प्रोजेक्ट्स को लगाने और उसे आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करेगी। यह एक्सपो स्थानीय उद्योगों को वैश्विक बाजारों में प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने और राज्य के आर्थिक विकास में योगदान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हो रहा है।

एमएसएमई और निर्यात संवर्धन विभाग के सचिव प्रांजल यादव ने कहा कि किसी भी एमएसएमई के विकास में जगह से लेकर फाइनेंस और मार्केट की उपलब्धता सबसे बड़ी भूमिका निभाती है। इस तरह के एक्सपो से उद्यमियों को मार्केट मिलता है। प्रदेश सरकार द्वारा इस इंडस्ट्री के लिए लोन से लेकर सब्सिडी जैसी विभिन्न सुविधाएं दी जा रही हैं।

इससे पहले पीएचडीसीसीआई के सीईओ और महासचिव, डॉ. रंजीत मेहता ने उद्घाटन भाषण में कहा कि पीएचडीसीसीआई अपनी 120वीं वर्षगांठ मना रहा है।

ऐसे में देशभर से आए उद्यमियों का स्वागत करता हूं। यूपीआईटीईएक्स 2025 राज्य की औद्योगिक क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर ले जाने का एक ऐतिहासिक प्रयास है। हम सभी एक साझा प्रयास के साथ उत्तर प्रदेश को विश्व के औद्योगिक मानचित्र पर सशक्त रूप से स्थापित करेंगे।

सह-अध्यक्ष, यूपी स्टेट चैप्टर, पीएचडीसीसीआई के राजेश निगम ने कहा, “यूपीआईटीईएक्स राज्य के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा, जो आने वाले समय में प्रदेश को और अधिक लाभान्वित करेगा।”

सह-अध्यक्ष, यूपी स्टेट चैप्टर, पीएचडीसीसीआई के विवेक अग्रवाल ने कहा, “यह आयोजन उत्तर प्रदेश के उद्यमियों के लिए वैश्विक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का एक आदर्श माध्यम है। इस मंच के माध्यम से छोटे उद्यमियों को अपना व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी”

मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, लखनऊ पंकज कुमार ने कहा कि नाबार्ड बीते 3 वर्षों से इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहा है। इसमें सरकार की बहुत मदद मिली है। हमें उम्मीद है कि आगे भी एमएसएमई सेक्टर को सरकार का प्रोत्साहन मिलता रहेगा।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज में नगर विकास विभाग बनाएगा ज़िले का पहला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

प्रबंध निदेशक, शुभम गोल्डी मसाले प्रा. लि. सुदीप गोयनका ने कहा कि हमारे लिए यह खुशी का विषय है कि हाल ही में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरा हुआ है और इस पावन अवसर पर यूपीआईटेक्स अपना तीसरा संस्करण लेकर आया है।

यहां विभिन्न प्रांतों से आकर लोगों ने अपने 300 से अधिक स्टॉल लगाए हैं। हम इस तरह के छोटे उद्यमियों को ट्रेनिंग देंगे ताकि प्रदेश में 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में यह सभी उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

क्षेत्रीय निदेशक, यूपी स्टेट चैप्टर, पीएचडीसीसीआई अतुल श्रीवास्तव ने धन्यवाद देते हुए कहा कि माननीय मंत्री जी के सहयोग से इस एक्सपो को इतने बड़े स्तर पर आयोजित करने में सफलता प्राप्त हुई।

आगामी वर्ष में हम इस एक्सपो को और बड़े स्तर पर करने का प्रयास करेंगे तथा प्रदेश के सभी जनपदों से उद्यमियों को आमंत्रित करेंगे। साथ ही लखनऊवासियों से एक्सपो में आने के लिए आमंत्रित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here