पंजीकृत फर्मों के माध्यम से ही लगवाए सौर संयंत्रों की स्थापना कराये

0
104

लखनऊ:  निदेशक यूपीनेडा अनुपम शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में निजी आवासों पर सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना के लिए एमएनआरई, भारत सरकार का नेशनल पोर्टल संचालित है। भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों एवं विशिष्टियों के अनुसार संयंत्रों की स्थापना हेतु यूपीनेडा में फर्मों को पंजीकृत किया गया है।

यूपीनेडा निदेशक ने सोलर रूफटॉप उपभोक्ताओं को किया सावधान

इन्हीं पंजीकृत फर्मों के माध्यम से संयंत्रों की स्थापना कराये जाने पर केन्द्र एवं राज्य सरकार का अनुदान उपभोक्ता को प्राप्त होता है तथा ये फर्मों ही मानकों एवं विशिष्टियों हेतु उत्तरदायी हैं। संज्ञान में आया है कि कतिपय उपभोक्ताओं द्वारा गैर पंजीकृत फर्मों से संयंत्रों की स्थापना करायी जा रही है

जो कि गुणवत्ता मानकों एवं विशिष्टियों हेतु उत्तरदायी नहीं हैं। निदेशक यूपीनेडा ने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए सूचित किया है कि निजी आवासों पर सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना यूपीनेडा के पंजीकृत वेण्डर्स के माध्यम से ही कराएं।

गैर पंजीकृत फर्मों से स्थापना मानकों एवं विशिष्टियों हेतु उत्तरदायी नहीं : निदेशक यूपीनेडा

पंजीकृत वेण्डर्स से सौर संयत्र की स्थापना पर ही अनुदान मिलेगा तथा संयंत्रों पर वारण्टी आदि की सुविधा प्राप्त होगी। इसके अलावा किसी भी अन्य प्रकार की स्थिति में उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे।

ये भी पढ़ें : मंत्री एके शर्मा के प्रयासों से जीर्ण-शीर्ण एवं प्राचीन चन्नाराम कालिका मंदिर का पुनरोद्धार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here