लखनऊ। यूपी के सानिध्य द्विवेदी ने आल इंडिया आइटा (अंडर-14 व 16) बालक व बालिका टेनिस चैंपियनशिप सीरीज में दोहरे खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए है। एलपीजी टेनिस अकादमी में खेले जा रहे टूर्नामेंट में सानिध्य ने बालक अंडर-14 व अंडर-16 आयु वर्ग दोनों वर्गो के सेमीफाइनल में जीत दर्ज की।
आल इंडिया आइटा (अंडर-14 व 16) बालक व बालिका टेनिस चैंपियनशिप सीरीज
इन दोनो वर्गो के फाइनल में सानिध्य की अभिषेक सुबहृण्यम से टक्कर होगी। बालक अंडर-16 के सेमीफाइनल में यूपी के सानिध्य द्विवेदी ने कर्नाटक के निहार कुमार को 6-2, 6-1 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक के अभिषेक सुबहृण्यम ने दूसरी वरीय तमिलनाडु के सात्विक अश्विन को 7-6(5), 6-2 से हराकर उलटफेर भरी जीत दर्ज की।
बालक अंडर-14 के पहले सेमीफाइनल में सानिध्य द्विवेदी ने आज का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए शीर्ष वरीय ओडिशा के आदित्य आचार्य को 6-1, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक के अभिषेक सुबहृण्यम ने यूपी के ऋषि यादव को 6-4, 6-2 से हराया।
ये भी पढ़े : क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पांच उलटफेर, दो टॉप सीड भी बाहर
बालिका अंडर-16 के सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल की एलीना फरीद ने महाराष्ट्र की वैष्णवी चौहान को 6-4, 6-4 से और यूपी की शताक्षिका ने ओडिशा की कृष्णा राज को 6-0, 6-0 से हराया।
बालिका अंडर-14 के सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल की एलीना फरीद ने मध्य प्रदेश की विभा खडका को 6-3, 6-4 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में गुजरात की तृषा ठक्कर ने जीत दर्ज की।