यूपी की शरण्या बालिका के दोनो वर्गो के सेमीफाइनल में

0
504
बालिका अंडर-14 के क्वार्टर फाइनल में शॉट खेलती शीर्ष वरीय यूपी की वैष्णवी लोधी

लखनऊ। यूपी की शरण्या श्रीवास्तव ने आल इंडिया आइटा अंडर-12 व अंडर-14  चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में बालिका अंडर-14 व अंडर-12 आयु वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जीत से सेमीफाइनल में जगह बना ली।

आइटा अंडर-12 व अंडर-14 चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट

खुन-खुन जी गर्ल्स कॉलेज स्थित एलपीजी टेनिस अकादमी में आयोजित टूर्नामेंट में बालिका अंडर-14 में यूपी की शीर्ष वरीय वैष्णवी लोधी व अंडर-12 में शांभवी दक्ष अंतिम चार में पहुंची। बालक अंडर-12 के क्वार्टर फाइनल में यूपी के रोहिन राज ने शीर्ष वरीय पश्चिम बंगाल के स्वप्निल घोष को 6-2, 7-6(8) से हराकर बड़ा उलटफेर किया।

यूपी की शीर्ष वरीय वैष्णवी लोधी बालिका अंडर-14 के अंतिम चार में

बालिका अंडर-14 के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय यूपी की वैष्णवी लोधी ने यूपी की ईक्षिता रंजन को 6-0, 6-0 से, यूपी की शरण्या श्रीवास्तव ने यूपी की आशी शमसेरी को 7-6(5), 6-0 से हराया। इसके अलावा बिहार की भार्गवी शर्मा ने यूपी की शांभवी दक्ष को 6-0, 6-2 से और मध्य प्रदेश की अविशी शर्मा ने आंध्र प्रदेश की जोशिता गोली को 6-3, 7-6(2) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

बालिका अंडर-12 के क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीय यूपी की शरण्या श्रीवास्तव ने यूपी की लहर गौतम को 6-0, 6-0 से, यूपी की शांभवी दक्ष ने यूपी की सिद्धि सिंह को 3-6, 6-4, 6-4 से, बिहार की भार्गवी शर्मा ने यूपी की आशी शमसेरी को 6-0, 6-0 से और शीर्ष वरीय आंध्र प्रदेश की जोशिता ने मेगालई प्रकाश को 6-3, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में इंट्री की।

ये भी पढ़े : यूपी की आशी, इक्षिता और शांभवी सहित नौ खिलाड़ी अंतिम आठ में

बालक अंडर-12 के क्वार्टर फाइनल में यूपी के रोहिन राज ने पश्चिम बंगाल के शीर्ष वरीय स्वप्निल घोष को 6-2, 7-6(8) से, तमिलनाडु के रिथिष अभिनव ने यूपी के आदविक अग्रवाल को 6-3, 6-0 से, यूपी के ध्रुव सिंह ने गुजरात के वेदांत कमलेश को 6-0, 6-1 से और दूसरी वरीय यूपी के क्षितिज सिन्हा ने गुजरात के धीरव को  7-6, 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में इंट्री की।

बालक अंडर-14 के प्री क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने वाले यूपी के खिलाड़ियों में शीर्ष वरीय फैज किदवई, रोहिन राज, चौथी वरीय ऋषि यादव, अर्जुन दीक्षित, तीसरी वरीय सानिध्य द्विवेदी, मेहर खोसला व दूसरी वरीय क्षितिज सिन्हा ने जीत दर्ज की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here