लखनऊ। यूपी की दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो टीम (गंगानगर) राजस्थान में 6 से नौ मार्च तक होने वाली दसवीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो गयी।
यह प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर वर्गों में खेली जायेगी। उपरोक्त प्रतियोगिता के दौरान अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिबाधित जूडो प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय टीम का चयन भी होगा।
ये भी पढ़े : भारतीय महिला जूनियर हैंडबाल टीम में यूपी के तीन खिलाड़ी
यूपी टीम
- सब जूनियर बालक दृष्टिबाधित : आर्यन
- जूनियर बालक दृष्टिबाधित : प्रियांशु, मोहित, आदित्य सैनी, सूजल, लव कुश
- सीनियर पुरुष दृष्टिबाधित : कमल शर्मा, भानु प्रताप मौर्या, सुरेंद्र कुमार
- सब जूनियर मूकबधिर बालक : अभय चौधरी, कृष्णा पाण्डेय, अरूण कश्यप, अरिहंत जैन, तेजस्व तिवारी, आर्यन आलम, निर्मल कुमार, अभिषेक मिश्रा, रितेश कुमार, अनुराग यादव, श्रेष्ठ जायसवाल,
- जूनियर मूकबधिर बालक : राहुल सिंह, उदय, रोशन, नोमान, ऋषभ जायसवाल, शिवम पाल, अमन खान, राम कृष्ण त्रिपाठी, स्पर्श अरोरा
- सीनियर मूकबधिर पुरुष : शाहरुख खान, अभिषेक सिंह
- सब जूनियर मूकबधिर बालिका : वर्तिका, दिशी पाण्डेय, पलक , हुमा बानो, साक्षी सिंह, प्रगति केसरवानी
- जूनियर मूकबधिर बालिका : रूबी, सुमन सिंह, तनुजा यादव, अक्सा बानो, स्नेहा तिवारी, गौशिया, सविता सिंह
- सीनियर मूकबधिर महिला : आंचल यादव, ज्योति देवी।