लखनऊ। उत्तर प्रदेश की आइरा, अनुषा सिंह, आशी शमसेरी, ताशी किरन व रमिंदर दीप कौर ने आइटा सुपर सीरीज अंडर-18 बालक व बालिका टेनिस टूर्नामेंट में मुख्य ड्रा के पहले राउंड में जीत से बालिका एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
आइटा सुपर सीरीज अंडर-18 बालक व बालिका टेनिस टूर्नामेंट
बालक एकल में उत्तर प्रदेश के तीसरी वरीय ऋषि यादव, चौथी वरीय आर्यमान चव्हाण, पांचवीं वरीय अनुरुद्ध कुमार, छठीं वरीय राघव प्रभु, अंश सक्सेना, हर्ष सिंह, अनुज कुमार भी अंतिम 16 में पहुंच गए।
उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसायटी (एसडीएस) द्वारा लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट का प्रायोजन शालीमार ग्रुप ने किया है।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि जीएसटी के सेवानिवृत्त चीफ कमिश्नर अजय दीक्षित ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर लामार्टिनियर कॉलेज के प्रधानाचार्य गैरी डोमिनिक एवरेट, राज्यसभा सांसद संजय सेठ, इंडिया पेस्टीसाइड लिमिटेड के निदेशक विश्वास स्वरुप अग्रवाल व शालीमार ग्रुप के निदेशक कुणाल सेठ की गरिमामयी मौजूदगी रही।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल, एसडीएस के संस्थापक सदस्य सौरभ चतुर्वेदी, दीपक पाठक, पवन सागर, टूर्नामेंट रेफरी गीतिका पॉल, टूर्नामेंट निदेशक गोपाल सिंह बिष्ट और अभिषेक विक्रम सिंह भी मौजूद रहे।
मुख्य ड्रा के पहले दिन बालिका एकल के पहले दौर में दिल्ली की मेहर शर्मा के खिलाफ आठवीं वरीय उत्तर प्रदेश की वनिशा जादौन ने मैच छोड़ दिया। यूपी की आइरा ने हरियाणा की आन्या साहनी को 6-4, 6-3 से हराया।
दूसरे राउंड में जगह बनाने वाले यूपी के खिलाड़ियों में अनुषा सिंह ने गीतिका सारस्वत को 6-3, 6-1 से व आशी शमशेरी ने यूपी की ही देव्यानी शुक्ला को 6-0, 6-0 से हराया। ताशी किरण व रमिंदर दीप कौर को वाकओवर मिला।
बालक एकल में हरियाणा के शीर्ष वरीय हर्ष मलिक ने उत्तर प्रदेश के पैटरसन छवि को 6-2, 6-0 से मात दी। उत्तर प्रदेश के अंश सक्सेना ने तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में मोहम्मद सूफियान को 7-6(3), 2-6, 6-2 से हराया जबकि महाराष्ट्र के शौर्य ने उत्तर प्रदेश के विराट सिंह को 6-1, 6-2 से हराया।
पहले राउंड में जीत दर्ज करने वाले यूपी के खिलाड़ियों में तीसरी वरीय ऋषि यादव ने महाराष्ट्र के अर्णव चौधरी को 6-0, 6-3 से, चौथी वरीय आर्यमान चव्हाण ने पश्चिम बंगाल के श्रेयांश को 6-3, 3-6, 6-4 से, पांचवीं वरीय अनुरुद्ध कुमार ने उत्तर प्रदेश के शुभम पाण्डेय को 4-6, 6-3, 6-1 से, छठीं वरीय राघव प्रभु ने दिल्ली के सुदित गोयल को 6-2, 6-2 से, हर्ष सिंह ने उत्तर प्रदेश के यश पटेल को 6-1, 6-1 से, अनुज कुमार ने मेहर खोसला को 6-0, 6-1 से और मो.शीज ने उत्तर प्रदेश के अर्णव चौहान को 6-0, 6-1 से हराया।