लखनऊ। बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम व लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) ने 22वीं एलसीए अंडर-16 ट्राफी में गुरुवार को खेले गए मैचों में जीत हासिल की।
एनईआर स्टेडियम पर में लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) ने सफीपुर क्रिकेट क्लब को दस विकेट से पराजित किया। सफीपुर क्रिकेट क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 40 रन ही बना सका। टीम से आर्यन कुमार (14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
22वीं एलसीए अंडर-16 ट्राफी
एलसीए से मैन ऑफद मैच अभिषक पाल ने 3 ओवर में एक मेडन के साथ 3 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। जवाब में लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) ने बिना विकेट गंवाए 44 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की। जीत में अंकित पटेल ने 6 चौकों की मदद से नाबाद 32 रन और लक्ष्य रस्तोगी ने नाबाद 8 रन की पारी खेली।
बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम एक विकेट से विजयी
इससे पूर्व खेले गए पहले मैच में बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम ने आशा फाउंडेशन को एक विकेट से हराया। आशा फाउंडेशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में आठ विकेट पर 137 रन का स्कोर बनाया। आर्यन शर्मा ने 5 चौके से 45 रन की पारी खेली। आदित्य यादव ने नाबाद 31 और शिवांश कौशल ने 25 रन जोड़े।
ये भी पढ़े : एलसीए के ग्रीष्म कालीन शिविर के समापन पर प्रतिभावान खिलाड़ी पुरस्कृत
बरेली से अब्दुल जीशान ने 5 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट हासिल किए। शिवांशु को एक विकेट मिला। जवाब में बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम ने 15.5 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर मैच जीत लिया।
जीत में अब्दुल जीशान ने 21 गेंदो पर 47 रन, शिवांशु पाण्डेय ने 34 रन और लक्ष्य शर्मा ने 25 रन की पारियां खेली। आशा फाउंडेशन से अमन त्रिपाठी ने चार विकेट हासिल किए। सार्थक को एक विकेट मिला। बरेली की जीत में अब्दुल जीशान ने हरफनमौला प्रदर्शन किया।