लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश ने 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में प्रतिद्वंद्वी कर्नाटक के खिलाफ एकतरफा 23-5 की जीत से क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। दूसरी ओर आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली भी जीत के साथ अंतिम आठ में पहुंच गए।
47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप
हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों ने अपनी चुस्ती व फुर्ती से कर्नाटक पर शुरू से ही दबाव बना लिया।
मेजबान यूपी की खिलाड़ियों नें तालमेल भरा खेल दिखाया और लगातार गोल दागे। इसके बदौलत यूपी ने मध्यांतर तक 14-5 की बढ़त बना ली थी। वहीं मध्यांतर के बाद कर्नाटक की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। उत्तर प्रदेश से प्लेयर ऑफ द मैच नैना ने सर्वाधिक 6 गोल दागे। वहीं रेशमा ने भी 6 गोल किए। सुमन को 4, रितु को 3 व अनन्या को 2 गोल करने में सफलता मिली।
पहले प्री क्वार्टर फाइनल में पिछली उपविजेता आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी ने तेलंगाना को 18-14 से हराया। मध्यांतर तक विजेता टीम 9-7 से आगे थी। आर्यावर्त से प्लेयर ऑफ द मैच दीपिका ने अकेले 6 गोल किए। उनका साथ देते हुए काजल ने 5, सोनाली ने 3 व आरती ने 2 गोल किए। तेलंगाना से अक्षरा ने 6, ज्योति ने 5 व संजना ने तीन गोल किए।
दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश ने पंजाब को 17-8 से मात दी। हिमाचल प्रदेश से प्लेयर ऑफ द मैच मुस्कान ने सर्वाधिक आठ गोल दागे। जस्सी ने 4, नितिका व काजल ने 2-2 गोल करने में सफलता हासिल की। एक अन्य प्री क्वार्टर फाइनल में दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 24-3 से पराजित किया। दिल्ली की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच काजी ने 5 जबकि मंजिल व पुनीता ने 3-3 गोल किए।
आज प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जतिन वर्मा ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन), हैंडबॉल एसोसिशन इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के आयोजन सचिव अमित पाण्डेय, लखनऊ जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव डा.सुमंत पाण्डेय सहित अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : तेलंगाना ने हरियाणा को चौंकाया, आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी की भी हार