लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सब जूनियर वूशु टीम ने कन्याकुमारी (तमिलनाडु) में संपन्न 21वीं राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप में 14 पदक जीतकर उपविजेता ट्राफी को अपने नाम कर लिया। गत 25 से 31 मार्च तक आयोजित इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, चार रजत व आठ कांस्य सहित कुल 14 पदक जीते।
चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने ओवरआल पहला और आसाम की टीम ने ओवरआल तीसरा स्थान हासिल किया। यूपी टीम की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष सुहेल अहमद व महासचिव मनीष कक्कड़ ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए एवं टीम कोच कपिल कुमार, अमित रोशा, नेहा कश्यप की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। चैंपियनशिप में यूपी से निर्णायक के रुप में अमित शर्मा और राघवेन्द्र सिंह ने भी प्रतिभाग किया।
ये भी पढ़े : यूपी ग्रेस, फ्लिकर ब्रदर्स, गुरु हॉकी अकादमी सहित इन टीमों की अंतिम आठ में इंट्री
पदक विजेता इस प्रकार हैं:-
- स्वर्ण : मयंक रोशा (सांडा, 32 किग्रा) व पायल सोलंकी (सांडा, 52 किग्रा)
- रजत : सारांश मिश्रा (सांडा, 20 किग्रा), तपिश पूनिया (सांडा, 52 किग्रा), श्रेया भाटी (सांडा, 28 किग्रा), अनुष्का कुमारी (सांडा, 39 किग्रा)
- कांस्य : आयुष सैनी (सांडा, 28 किग्रा), शौर्य कुमार (सांडा, 36 किग्रा), प्रियांक कुमार (सांडा, 39 किग्रा), अनुराग पनवर (सांडा, 56 किग्रा), प्रीत नागर (सांडा, 60 किग्रा), खुशी कश्यप (सांडा, 42 किग्रा), शिवांजलि शर्मा (48 किग्रा), आर्यंश कुमार (गुनशु ग्रुप सी)।