वाराणसी ने जीती यूपी स्टेट यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025

0
20

लखनऊ। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक पर आयोजित यूपी स्टेट यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 में युवा एथलीटों ने दमदार प्रदर्शन किया।

यूपीएए की राशि सिंह ने झटके दोहरे स्वर्ण

उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप में वाराणसी की टीम 3 स्वर्ण, 4 रजत व 4 कांस्य पदक के साथ ओवरऑल विजेता रही। वहीं सहारनपुर व सोनभद्र 2 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य पदक के साथ संयुक्त उपविजेता रही।

लखनऊ की अशिता व कोमल ने हासिल की स्वर्णिम सफलता

चैंपियनशिप में लखनऊ की अशिता ने बालिका लंबी कूद में और कोमल यादव ने बालिका 400 मी. में स्वर्णिम सफलता हासिल की। वहीं यूपीएए की राशि सिंह ने दोहरे स्वर्ण जीते। दूसरी ओर हेप्टाथलान में सभी सात स्पर्धाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बालकों में इटावा के वरुण राजपूत और बालिकाओं में सीतापुर की प्रिया मिश्रा पहले स्थान पर रहे।

दो दिवसीय इस चैंपियनशिप के समापन समारोह में यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव नरेंद्र कुमार, इंटरनेशनल एथलीट बाबादीन चौधरी, इंटरनेशनल रेफरी एसके खन्ना, साई की सेवानिवृत्त कार्यकारी निदेशक रचना गोविल सहिल लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। इससे पूर्व चैंपियनशिप का उद्धाटन यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष भल्ला ने किया था।

स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैं:-

बालक 200 मीटर दौड़ में वाराणसी के जमील अली ने 22.17 सेकंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, जबकि उनके साथी शुभम यादव ने 22.41 सेकंड के साथ रजत पदक व सोनभद्र के अभिराज सिंह 22.87 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता।

वहीं, बालिका 200 मीटर दौड़ में यूपीएए की राशि सिंह ने 25.78 सेकंड में दौड़ पूरी कर पहले स्थान पर रही। लखनऊ की कोमल यादव 26.35 सेकंड के साथ दूसरे व अलीगढ़ की हनी यादव 26.70 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

बालिका 100 मी.दौड़ में यूपीएए की राशि सिंह ने 12.53 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। रायबरेली की सोनी कुमारी 12.87 सेकेंड के साथ दूसरे व अलीगढ़ की हनी यादव 13.11 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही।

बालक 1000 मीटर दौड़ में भदोही के विकास कुमार ने 2:30.18 मिनट के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। उनसे मात्र 0.20 सेकंड के अंतर के साथ प्रयागराज के शिव कुमार गुप्ता दूसरे स्थान पर रहे। फिरोजाबाद के शोएब इरशाद ने 2:32.20 मिनट के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालिका 1000 मीटर दौड़ में गाजीपुर की नंदनी राजभर ने 3:03.36 मिनट के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। वाराणसी की साक्षी सिंह 3:08.63 मिनट के साथ दूसरे व वाराणसी की ही गुड़िया यादव 3:12.39 मिनट के साथ तीसरे स्थान पर रही।

बालक ऊंची कूद में सहारनपुर के हरदीप ने 1.85 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक जीता। मुजफ्फरनगर के प्रियांशु 1.80 मीटर की कूद के साथ दूसरे व हाथरस के ऋतिक गौर ने 1.75 मीटर की कूद के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

बालक लंबी कूद में वाराणसी के शाहनवाज खान ने 7.43 मीटर की शानदार कूद के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। फिरोजाबाद के शिवम यादव 7.20 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरमान ने 7.04 मीटर की कूद से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालिका ऊंची कूद में सिद्धार्थनगर की सुनीता ने 1.24 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, बालिका लंबी कूद में लखनऊ की अशिता ने 4.87 मीटर की छलांग लगाकर पहला स्थान हासिल किया। सहारनपुर की दिया सैनी 4.80 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मेरठ की आरती 4.15 मीटर की छलांग के साथ तीसरे स्थान पर आईं।

बालक शॉट पुट में गोंडा के अखंड प्रताप सिंह ने 18.76 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पदक जीता। बागपत के अभय त्यागी ने 16.61 मीटर की दूरी के साथ दूसरा स्थान और मऊ के कृष्णा सिंह ने 15.87 मीटर की दूरी के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालिका शॉट पुट में शामली की वंशिका ने 10.98 मीटर की दूरी के साथ पहला स्थान हासिल किया। गाजीपुर की खुशी बिंद ने 7.72 मीटर की दूरी के साथ दूसरा स्थान और अमेठी की अंकिता यादव ने 7.63 मीटर की दूरी के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालक 5000 मीटर रेस वॉक में उन्नाव के नितिन गुप्ता ने 22:18.05 मिनट के समय के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। मैनपुरी के गौरव प्रजापति 23:55.50 मिनट के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि मुजफ्फरनगर के चिराग 27:24.48 मिनट के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

बालिका 3000 मीटर रेस वॉक में मेरठ की पुरवाशा पांजगौत्रा ने 15:24.49 मिनट के समय के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। गाजीपुर की खुशबू यादव 15:51.16 मिनट के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि गाजियाबाद की मनीषा ने 16:30.90 मिनट के समय के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालक 100 मी.दौड़ में सोनभद्र के अभिराज सिंह 11.17 सेकेंड के समय के साथ पहले, वाराणसी जमील अली 11.18 के साथ दूसरे व शुभम यादव 11.29 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

बालक 400 मी.दौड़ में बरेली के कदीर खान 48.33 के समय के साथ पहले, मेरठ के वैभव भारद्वाज ने 49.16 के साथ दूसरे व वाराणसी के अभय दुबे 49.70 के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

बालक 110 मी.बाधा दौड़ में सोनभद्र के रिशु पाठक 14.78 के समय के साथ पहले, अमन चौधरी 15.37 के साथ दूसरे व प्रयागराज के गुरुदत्त 15.40 के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें : लखनऊ जिला यूथ एथलेटिक्स टीम चयनित

बालक डिस्कस थ्रो में मथुरा के कपिल चौधरी ने 49.81 मी. थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। गौतमबुद्ध नगर के अंकुश सिंह 47.26 मी. के साथ रजत व मुरादाबाद के दीप चौधरी 46.84 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

बालक जैवलिन थ्रो में मथुरा के रजत कुमार 71.08 मी. थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे। वाराणसी के आर्यन यादव को 70.42 मी. के साथ दूसरा व शाहजहांपुर के विशाल पटेल को 66.25 मी. के साथ तीसरा स्थान मिला।

बालिका 400 मी.दौड़ में लखनऊ की कोमल यादव 59.84 के समय के साथ पहले, अलीगढ़ की पायल शर्मा 1:01.69 के समय के साथ दूसरे व वाराणसी के आर्य सिंह 1:02.72 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही।

बालिका 100 मी.बाधा दौड़ में वाराणसी की आर्या सिंह 17.19 के समय के साथ पहले, मऊ की कैलाश बरनवाल 19.40 के साथ दूसरे व सहारनपुर की रिया चौधरी 21.02 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही।

बालिका डिस्कस थ्रो में बुलंदशहर की कीर्ति चौधरी (37.23 मी.) पहले, हापुड़ की रिया नागर (26.16 मी.) दूसरे व गाजीपुर की खुशी बिंद (24.32 मी.) तीसरे स्थान पर रही।

बालिका जैवलिन थ्रो में सहारनपुर की कनक देवी (42.34 मी.) पहले, बिजनौर की गिन्नी (37.72 मी.) दूसरे व जौनपुर की काजल उपाध्याय (30.33 मी.) तीसरे स्थान पर रही।

बालक हेप्टाथलान में इटावा के वरुण राजपूत (3685 अंक) पहले, बागपत के आकाश चौहान (3031 अंक) दूसरे स्थान पर रहे। फिरोजाबाद के देवांश सिंह को तीसरा स्थान मिला। बालिका हेप्टाथलान में 2392 अंक के साथ सभी स्पर्धाएं पूरी करने वाली सीतापुर की प्रिया मिश्रा को पहला स्थान मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here