लखनऊ। मेजर ध्यानचंद्र की जयंती यानि खेल दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन गत 22 से 29 अगस्त तक कियाया गया।
विजेताओं को खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने किया पुरस्कृत
29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव, खेल व युवा कल्याण मंत्री राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं विशिष्ट अतिथि खेल निदेशक डा. आरपी सिंह ने किया।
इससे पूर्व प्रतियोगिताओं का उद्घाटन सुबह 8 बजे मिनी स्टेडियम विजयंतखंड गोमतीनगर में स्व.मेजर ध्यानचन्द्र के चित्र पर माल्यार्पण करके एवं उनके जीवन पर प्रकाश डालके किया गया।
ये भी पढ़ें : लखनऊ जोन के इरफान व आगरा जोन की मनोरमा ने नए कीर्तिमान के साथ जीता स्वर्ण
प्रतियोगिताओं के परिणाम
- वेटलिफ्टिंग में बृजेश कुमार विश्वकर्मा, सुदेश पाण्डेय, अमन यादव, सुनीता वर्मा, दीक्षा सिंह, पूनम पटेल, श्रेया राणा, शगुन सिंह, प्रीति यादव व साक्षी केसरवानी ने स्वर्ण पदक जीते।
- बाक्सिंग में शिवांश चौधरी, अनुज गौतम, सम्राट सिंह, शिवम भारद्वाज, स्वयं प्रताप सिंह, रूद्र मिश्रा, देवेंद्र सिंह यादव, अनुग्रह मिश्रा, देवेंद्र शर्मा व अब्बास काजमी तीसरे स्थान पर रही।
- टेबल टेनिस में बालक एकल में तेजस जायसवाल, बालिका एकल में वर्तिका सिंह, बालक युगल में तेजस जायसवाल व इशानन सिंह एवं बालिका युगल में कामाख्या सिंह व यशस्वी सिंह चैंपियन बने।
- बैडमिंटन में बालकों में सूर्यांश त्रिपाठी व बालिकाओं में आद्या सेठ चैंपियन बने।
- बालक एथलेटिक्स में ऋषभ तोमर व समीर खान ने दोहरे स्वर्ण पदक जीते। ऋषभ तोमर ने 100 मी. व 200 मी.दौड़ में जबकि समीर खान ने 800 मी. व 1500 मी. दौड़ में पहला स्थान हासिल किया।
- 400 मी.दौड़ में समीर, 3000 मी.दौड़ में सत्यम, लंबी कूद में अनीश कुमार, त्रिकूद में अनीश में कुमार यादव, 1000 मी.बाधा दौड़ में हिमांशु, 400 मी.बाधा दौड़ में सूरज, शॉटपुट में अरशद खान व जैवलिन थ्रो में हिमांशु कुमार पहले स्थान पर रहे।
- बालिका एथलेटिक्स में अशिका ने तिहरे स्वर्ण पदक जीते। प्रीति यादव, प्रज्ञा जैन व खुशी को दोहरे स्वर्ण पदम मिले। लंबी कूद, त्रिकूद व 100 मी.बाधा दौड़ में अशिका ने पहला स्थान हासिल किया।
- शॉटपुट व जैवलिन थ्रो में प्रज्ञा जैन, 1500 मी.दौड़ व 3000 मी.दौड़ में प्रीति यादव एवं 100 मी.दौड़ व 400 मी.दौड़ में में खुशी अव्वल रही।
- 200 मी.दौड़ में कोमल यादव, 800 मी.दौड़ में प्रतीक्षा यादव, 400 मी.बाधा दौड़ में रागिनी सिंह पहले स्थान पर रही।
- बालक क्रिकेट के फाइनल में चौक स्टेडियम ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम को हराया।
- बालिका हॉकी के फाइनल में लखनऊ हास्टल ने गोमतीनगर लखनऊ को हराया।
- बालक हॉकी के फाइनल में केडी बाबू सोसायटी ने खेलो इंडिया सेंटर को हराया।
- तलवारबाजी में रफ्फान, लोकेंद्र, उत्कर्ष, आराध्या, अंशिका, कृतिका व इब्राहीम पहले स्थान पर रहे।
- टेनिस में बालक एकल में विराट सिंह, बालिका एकल में विनिषा सिंह, बालक युगल में अभिषेक व अमन, बालिका युगल में विनिशा व आद्या पहले स्थान पर रहे।
- बालक बास्केटबॉल में मिनी स्टेडियम विनयखंड विजेता व स्प्रिंग डेल कालेज उपविजेता जबकि बालिका बास्केटबॉल में एएफएस एकेडमी विजेता व चौक स्टेडियम उपविजेता रहे।