वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में वरुण की स्वर्ण मंदिर से कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। वहीं आज निर्माताओं ने एक पोस्ट से वरुण धवन की ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी है।
ये खास तस्वीरें ‘बॉर्डर 2’ के सेट के दौरान की हैं। इन तस्वीरों में निर्देशक अनुराग सिंह, निर्माता भूषण कुमार और वरुण धवन अपनी को-स्टार मेधा राणा के साथ नजर आ रहे हैं।
वरुण की ये तस्वीरें ‘बॉर्डर 2’ के रैप-अप शेड्यूल की हैं। एक तस्वीर में वरुण के साथ सभी फिल्म के मौजूदा सदस्य एक साथ फोटो क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं, तो वहीं एक तस्वीर में वरुण केक काटते बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
आज फिल्म के निर्माताओं ने कुछ खास तस्वीरों को साझा करके कैप्शन में लिखा, ‘वरुण धवन ने बॉर्डर 2 के लिए अपना शेड्यूल पूरा किया।
Varun Dhawan wraps his schedule for #Border2 ✨ Marking the completion of his shoot, #VarunDhawan along with co-star #MedhaRana, producer #BhushanKumar, co-producer #ShivChanana, #BinnoyKGandhi, & director #AnuragSingh began with a heartwarming on-set celebration, followed by a… pic.twitter.com/b8oNDxQWX6
— T-Series (@TSeries) August 6, 2025
अपनी शूटिंग पूरी होने के उपलक्ष्य में वरुण धवन ने सह-कलाकार मेधा राणा, निर्माता भूषण कुमार, सह-निर्माता शिवचन, बिनॉय के गांधी और निर्देशक अनुराग सिंह के साथ सेट पर एक दिल को छू लेने वाला जश्न मनाया।’

बॉर्डर 2 वीरता, बलिदान और राष्ट्रीय गौरव की पृष्ठभूमि पर आधारित है। भारतीय योद्धाओं के अटूट साहस को एक शानदार श्रद्धांजलि देने के लिए तैयार है। इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है।
यह फिल्म 1997 की क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ की विरासत को आगे बढ़ाएगी। इस फिल्म में वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, सनी देओल और बाकी कलाकार नजर आएंगे।
ये भी पढ़े : 27 साल बाद बॉर्डर 2 का ऐलान, बनेगी सबसे बड़ी वॉर फिल्म
ये भी पढ़े : Border 2 : मिशन पूरा, सनी देओल ने पूरी की शूटिंग, देखें फर्स्ट लुक
ये भी पढ़े : बॉर्डर 2 को मिली नई हीरोइन : वरुण धवन संग दिखेंगी मेधा राणा
ये भी पढ़े : अहान शेट्टी ने पूरा किया ‘बॉर्डर 2’ का शूट, वरुण धवन के साथ खास बॉन्ड
ये भी पढ़े : दिलजीत दोसांझ ने किया ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग खत्म होने का ऐलान, देखें वीडियो