2022 में आई ‘भेड़िया’ में वरुण धवन के साथ कृति सेनन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी सराहा था।
जब यह फिल्म कामयाब हो गई है, इसके सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘भेड़िया 2’ को लेकर लोगों की उत्सुकता इसलिए और बढ़ी, वरुण ‘थामा’ में भेड़िया वाले अवतार में कैमियो किया हैं।
एक इंटरव्यू में अमर कौशिक ने बताया, “हम इसे तब तक नहीं बना सकते जब तक हम स्क्रिप्ट से उत्साहित न हों, और उसके बाद ही हम चीजों को आगे बढ़ा सकते हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अब इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा।” निर्देशक की बात से साफ है कि मैडॉक फिल्म्स ‘भेड़िया 2’ पर जल्द काम शुरू करने वाला है।
बातचीत के दौरान जब अमर ने बताया कि आयुष्मान और रश्मिका अभिनीत ‘थामा’ में कैमियो करने के बाद वरुण की खुशी सांतवें आसमान पर हैं। उन्होंने बोला, “वह बहुत खुश हैं और मुझ पर जल्द ही ‘भेड़िया 2’ बनाने का दबाव बना रहे हैं।”
ये भी पढ़े : पांच दशकों की यादगार कॉमेडी का अंत, दिग्गज अभिनेता असरानी का निधन













