लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विभिन्न खेलों के छात्रावासों में प्रवेश की सीढ़ी के क्रम में प्रदेश में विभिन्न अंचलो में खेलों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में संचालित वॉलीबाल के प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को किया गया।
इस शिवर में 49 बालक व 7 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसके माध्यम से खेल छात्रावास में प्रवेश के लिए खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे।
ये भी पढ़े : बाबू स्टेडियम में वॉलीबाल का केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
आज समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी रणवीर सिंह (अर्जुन अवार्डी) ने और बालाजी कंस्ट्रक्शन के एमडी रवि सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करने के साथ प्रशिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए।
इस अवसर पर लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, क्रीड़ाधिकारी संदीप गुप्ता, उपक्रीड़ाधिकारी साधना सिंह व अखिल चौधरी भी मौजूद थे।