लखनऊ। चौथे चरण के चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लखनऊ उत्तर से भाजपा प्रत्याशी डा.नीरज बोरा के समर्थन में पदयात्रा की तथा जनसभा को सम्बोधित किया। डालीगंज बाजार में पुष्पवर्षा और जय श्रीराम के नारों के बीच व्यापारियों, दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया।
केन्द्रीय मंत्री ने की डा.नीरज बोरा के लिए अपील
निराला नगर स्थित माधव सभागार में रविदास जयन्ती के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सन्त रविदास जी चाहते थे कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। इसी भावना से प्रेरणा लेकर भाजपा सरकार ने समाज के अन्तिम व्यक्ति की चिन्ता करते हुए घर-घर निःशुल्क राशन पहुंचाने का कार्य किया।
आज भाजपा सरकार संतरविदास की सोच का अनुसरण करते हुए जनता के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही हैं। सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना लागू होने से पहले हमारी माताएं-बहनें खाना पकाने के क्रम में एक दिन में चार सौ सिगरेट पीने जितना घुँआ ग्रहण कर लेती थीं।
पदयात्रा में व्यापारियों ने किया जोरदार स्वागत
निःशुल्क गैस कनेक्शन से देश की करोड़ो मातृशक्तियों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने लखनऊ की उत्तर विधान सभा से भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवार डा.नीरज बोरा की स्वच्छ छवि व समाज के प्रति उनकी कर्त्तव्यनिष्ठ सेवा की तारीफ करते हुए श्री गोयल ने कहा कि आपके क्षेत्र को आज ऐसे ही ईमानदार सेवक की जरुरत है।
इसलिए तेइस फरवरी को पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प लेकर अपने प्रत्याशी को एक लाख से भी अधिक मतों से जिताकर यूपी की विधान सभा में भेजें। साथ ही डबल इंजन की सरकार बनाकर यूपी के सर्वांगीण विकास में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें।
भाजपा प्रत्याशी डा.नीरज बोरा ने मोदी-योगी सरकार द्वारा देशहित में किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के प्रयासों से देश में उद्योग धंधे फल फूल रहे हैं।
युवा नेता नीरज सिंह ने सरकार के उपलब्धियों की चर्चा की। पार्षद प्रतिनिधि रणजीत सिंह ने समारोह का संचालन किया। विधान सभा संयोजक डॉ. शैलेन्द्र शर्मा अटल ने आभार ज्ञापित किया।
ये भी पढ़े : अब अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता हो रहा किसान : नितिन गडकरी
मंच पर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, सुधीर हलवासिया, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, विधान सभा प्रभारी डॉ. पुष्कर मिश्र, भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्र, सौरभ वाल्मीकि, रामऔतार कनौजिया, डा. विवेक सिंह तोमर, टिंकू सोनकर, पृथ्वी गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
वरिष्ठ व्यापारी नेता भारतभूषण गुप्ता, डालीगंज हसनगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनीष गुप्ता, महामंत्री पवन तलवार, अनुराग साहू, मनोज सिंह पुजारी बाबा सहित अन्य ने केन्द्रीय मंत्री को राम दरबार भेंट किया। श्री अग्रवाल समाज के संरक्षक सुरेश अग्रवाल, पवन गोयल, अनूप गोयल, ब्रजेश गुप्ता चंचल, गिरीश गुप्ता बबुआ, सुनील अग्रवाल, एडवोकेट श्रुति साहू सहित अनेक गणमान्य जनों ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया।
जनसम्पर्क व बैठकों से मजबूत हुई भाजपा प्रत्याशी की राह
उत्तरी सीट से पुनः कमल खिलाने निकले भाजपा प्रत्याशी डा.नीरज बोरा की राह आसान होती दिख रही है। लहर को देखते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालों का तांता लगा हुआ है। लगातार जारी बैठकों और डोर-टू-डोर जनसंवाद कर रहे श्री बोरा को विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है।
बुधवार को जहां प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने धुंआधार प्रचार जारी रखा वहीं डा.नीरज बोरा की लोकप्रियता से प्रभावित होकर लगभग सौ लोगों ने बसपा छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
बुधवार को अलीगंज के सेक्टर क्यू स्थित हनुमान मन्दिर के पास रविदास जयन्ती समारोह को सम्बोधित करते हुए डा. नीरज बोरा ने कहा कि भाजपा सनातन संस्कृति की ध्वजवाहक है और सन्तों, महापुरुषों के दिखाये राह पर चल रही है। डा. बोरा ने जानकीपुरम, त्रिवेणीनगर डालीगंज की लाल कालोनी में लोगों से वोट मांगा वहीं फैजुल्लागंज में जनकल्याण समिति का समर्थन प्राप्त किया।
समाजसेविका बिन्दू बोरा ने जानकीपुरम सिलाई सेन्टर पर महिलाओं से मुलाकात की। पुरनिया, डी.एस.कालोनी, त्रिवेणी नगर, सोंधी टोला, अलीगंज की अलकापुरी कालोनी में जनसम्पर्क कर भाजपा के लिए वोट मांगे। समाजसेवी सन्देश जाजू ने अजीज नगर में किसान मोर्चा के साथ संवाद किया। वत्सल बोरा ने प्रीति नगर में घर-घर दस्तक दी।
सौ लोगों ने बसपा छोड़ी, नीरज बोरा के साथ आये
इसी श्रृंखला में बहुजन समाज पार्टी के लगभग सौ कार्यकर्ताओं ने बसपा छोड़ भाजपा का दामन थामा। कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा के पुरनिया स्थित कार्यालय में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।
जिसमें सेक्टर अध्यक्ष जानकीपुरम अशर्फी लाल सरोज, सेक्टर महासचिव गाजीपुर राज पासी, पूर्व अध्यक्ष बेलीगारद संजीव गौतम, पूर्व सेक्टर प्रभारी दौलतगंज नसीर हसन गुड्डू, सेक्टर अध्यक्ष गाजीपुर चंदा गौतम, सेक्टर अध्यक्ष दौलतगंज कैलाश गौतम, सेक्टर अध्यक्ष पीरबुखारा राजू रावत, सेक्टर एवं जोन प्रभारी भरतनगर सत्येन्द्र वर्मा, सेक्टर महासचिव बोधिसत्व नगर मो. नईम, सेक्टर अध्यक्ष मड़ियांव अमित रावत, डा. आशीष सिंह, सुनील कुमार शर्मा, सरिता वर्मा, दीपक, सत्य नरायण, राजेश कुमार, अजय रावत, विशाल वर्मा, अश्वनी सिंह, वन्दना तिवारी, एसके सिंह आदि प्रमुख रहे।
नीरज सिंह भी निकले प्रचार में
जनसम्पर्क अभियान के तहत प्रत्याशी डा.बोरा के समर्थन में भाजपा नेता नीरज सिंह ने मड़ियांव से नौबस्ता रामलीला मैदान, खदरा चुंगी से शिवचरण होटल तक जनसम्पर्क किया तथा लाला जाजपत राय वार्ड, फैजुल्लागंज के परागी मन्दिर, डुडौली के त्रिकाल फैक्ट्री में लोगों से मिले।
साथ ही केशव नगर में वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान टिंकू सोनकर, रामशरण सिंह, पार्षद राघवराम तिवारी, हर्षवर्द्धन सिंह, अंशु मिश्रा, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, अमित त्रिपाठी, बबीता सिंह व कौशल पाण्डेय सहित पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता साथ रहे।