अयान मुखर्जी निर्देशित वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को देखने का इंतजार हो रहा है। हाल में ऋतिक ने खुलासा किया था कि फिल्म में उनके और जूनियर एनटीआर के बीच एक जबरदस्त डांस-ऑफ शूट होने वाला है।

इस डांस-ऑफ में दोनों लीड एक्टर्स एक दूसरे को टक्कर देते दिखेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये डांस-ऑफ का आईडिया डायरेक्टर अयान का नहीं बल्कि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा का था। दोनों एक्टर्स के बीच एक डांस-ऑफ होना फिल्म देखने वाली ऑडियंस के लिए बड़ा सरप्राइज है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक और जूनियर एनटीआर का डांस-ऑफ आज से यशराज स्टूडियोज, अंधेरी में शूट किया जाएगा। यह सीन वॉर 2 के क्लाइमेक्स का हिस्सा बताया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस डांस-ऑफ का आइडिया फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा का था, जिन्हें लगा कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच डांस मुकाबला फिल्म का सबसे बड़ा हाइलाइट बन सकता है।
इसके बाद आदित्य और अयान ने इस सीन को कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस के साथ मिलकर तैयार किया। खास बात ये है कि दोनों ही एक्टर्स अपनी एक्टिंग के साथ डांस के लिए भी मशहूर हैं। ऋतिक अपनी लगभग हर फिल्म में एक डांस नंबर जरुर रखते हैं। वहीं जूनियर एनटीआर को नाटू-नाटू गाने में डांस करते हुए दुनिया ने देखा है।
इस डांस सीक्वेंस की शुरुआत रॉ एजेंट कबीर का किरदार, जूनियर एनटीआर के विलेन किरदार के ठिकाने तक पहुंचते नजर आएंगे। इसके बाद दोनों के बीच एक इलेक्ट्रिफाइंग डांस बैटल होगा, जो सीधे क्लाइमेक्टिक फाइट में बदल जाएगा। सूत्रों के मुताबिक दोनों एक्टर्स पिछले 15 दिनों से अलग-अलग रिहर्सल कर रहे हैं और उन्हें एक-दूसरे से दूर रखा गया है ताकि कैमरे के सामने जब वे एक-दूसरे से भिड़ें, तो वह पूरी तरह से नैचुरल लगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस खास डांस-सीक्वेंस के लिए प्रोडक्शन डिजाइनर अमृता महल नाईक ने शानदार सेट तैयार किया है, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने एक शानदार गाना कंपोज किया है। इस गाने में 500 से अधिक डांसर होंगे।
इस शूट के दौरान सिक्योरिटी के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। शूटिंग लोकेशन पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल पूरी तरह से मना है ताकि किसी भी तस्वीर को लीक होने से रोका जा सके। हर यूनिट मेंबर को एक खास बैज दिया गया है ताकि सुरक्षा में कोई कमी न रहे।
ये भी पढ़े : वॉर 2 में एक साथ थिरकते दिखेंगे जूनियर एनटीआर व ऋतिक रोशन