War 2 : मेजर पार्ट्स का शूट पूरा, अप्रैल एंड तक सेट पर लौटेंगे ऋतिक, एक्टर की चोट की रिकवरी जारी

0
49
साभार : गूगल

वॉर 2 ऋतिक रोशन की अगली फिल्म होगी. फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली हैं. स्पाई यूनिवर्स की इस बिग बजट एक्शन फिल्म में जूनियर एनटीआर भी होंगे.

फिल्म के मेजर पार्ट्स की शूटिंग पूरी हो चुकी है. मगर इसके कुछ-कुछ हिस्सों की शूटिंग अभी भी बची है. जिसे अयान, ऋतिक रोशन के बॉडी डबल के साथ शूट कर रहे हैं.

दरअसल, मार्च में एक डांस रिहर्सल के दौरान ऋतिक चोटिल हुए थे. एक महीने तक वो इस चोट के चलते शूटिंग नहीं कर सकते थे. जिसके बाद अयान मुखर्जी ने तय किया कि वो ऋतिक के बॉडी डबल के साथ फिल्म के पैचवर्क को पूरा करेंगे.

एक साइट ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया, ”फिल्म का पैच वर्क बॉडी डबल और जूनियर आर्टिस्ट की मदद से शूट कर लिया गया है. ऋतिक अपनी चोट से रिकवर कर रहे हैं. वो रेग्युलर मूवमेंट ट्रेनिंग और फीज़ियोथेरेपी ले रहे हैं. वो अप्रैल के अंत तक फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर पाएंगे. जब उनकी मेडिकल टीम की तरफ से सबकुछ ओके होगा, तभी वो सेट पर वापस लौटेंगे.”

हालांकि, शूटिंग में हो रही इस देरी का असर इसकी रिलीज़ डेट पर नहीं पड़ेगा. सोर्स ने आगे बताया, ”मेकर्स फिल्म को समय से पूरा करने को लेकर श्योर हैं. उनको पूरा विश्वास है कि मई तक इस पिक्चर की शूटिंग खत्म हो जाएगी. यशराज फिल्म्स फिल्म के लिए लंबे शेड्यूल बना रहे हैं.

ऋतिक का इलाज भी चल रहा है. ताकि जल्द ही वो ‘वॉर 2’ के लिए डांस नंबर शूट कर सकें और उन्हें इसमें किसी तरह की परेशानी ना हो. ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को ही रिलीज़ होगी.” रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि अयान और उनकी टीम ने फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम भी शुरू कर दिया है.

ताकि शूटिंग पूरी होने के बाद पोस्ट प्रोडक्शन पर ज़्यादा समय ना खर्च हो. मेकर्स फिल्म के कई सारे सीक्वेंसेज़ और पोर्शन्स को फाइन ट्यून कर रहे हैं. ‘वॉर 2’ की बात करें, तो फिल्म में कियारा आडवाणी भी नज़र आएंगी.

ये भी पढ़े : यशराज फिल्म्स का ऐलान, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में वॉर 2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here