स्वरण और कंवलजीत का दिल छू लेने वाला सफर देखिए ‘स्वरण घर’ में

0
397

लखनऊ। पैरेंटिंग निस्वार्थ प्रेम का सबसे दैवीय कार्य है। बच्चों के जन्म लेते ही माता-पिता निस्वार्थ भाव से उनका पालन-पोषण शुरू कर देते हैं और इस सफर में उन्हें अनेक त्याग करने पड़ते हैं, जिनका अनुमान भी लगाना मुश्किल है। लेकिन असीम प्रेम व स्नेह के साथ पाले गए ये बच्चे जब बड़े होकर उस समय अपने माता-पिता को अकेला छोड़ देते हैं।

कलर्स का नया फैमिली ड्रामा 28 फरवरी से सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे से 

वह भी तब जब उन्हें अपने बच्चों के साथ की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब क्या होता है? यह बात हृदयविदारक है, लेकिन हमारे आस-पास के कई घरों की हकीकत भी है। माता-पिता के प्रेम व स्नेह की इसी तरह की एक कहानी कलर्स का नया फैमिली ड्रामा ‘स्वरण घर’ लेकर आया है।

चंडीगढ़ की पृष्ठभूमि में स्थित इस कहानी में एक मिडिल एज़्ड महिला स्वरण (संगीता घोष अभिनीत) और उसके पति कंवलजीत (रोनित बोस रॉय अभिनीत) का जीवन दिखाया गया है, जिन्हें उनके बच्चों द्वारा अकेला छोड़ दिया गया है। वह किस प्रकार अकेले ही एक परिपूर्ण जीवन जीने का साहस जुटाती है, यही इस कहानी का सार है।

क्या माता पिता के प्यार का कर्ज चुकाना नहीं बनता बच्चों का फर्ज?

सरगुन मेहता और रवि दुबे द्वारा निर्मित, ‘स्वरणघर’ का प्रीमियर 28 फरवरी, 2022 को रात 8:30 बजे होगा और यह सोमवार से शुक्रवार केवल कलर्स पर प्रसारित होगा।

वायकॉम18 में हेड, हिंदी मास एंटरटेनमेंट एंड किड्स टीवी नेटवर्क, नीना एलाविया जयपुरिया ने कहा कि दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखने और मनोरंजन  के लिए हम दिल को छू लेने वाला एक नया फैमिली ड्रामा, ‘स्वरण घर’ लेकर आए हैं। यह शो एक बेहतरीन स्टोरीलाईन एवं लोकप्रिय किरदारों के साथ पैरेंटिंग के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करेगा।

स्वरण एक समर्पित माँ है, जिसके अस्तित्व का हर कतरा तत्परता से अपने परिवार की सेवा में लीन रहता है, वहीं कंवलजीत एक निष्ठावान पति है, जो आजीवन अपने परिवार की देखभाल करता है और उनकी हर सुख सुविधा का ख्याल रखता है। लेकिन किस्मत उन्हें एक अंधे मोड़ पर ले जाती है और कंवलजीत गंभीर रूप से बीमार पड़ जाता है।

पीड़ा और जिम्मेदारियों के बोझ से दबी स्वरण इस मुश्किल समय में अपने बच्चों से मदद मांगती है लेकिन बच्चे उसकी मदद की गुहार को नकार कर स्वरण और कंवलजीत को बीच अधर में छोड़ देते हैं और अपने स्वार्थ को पूरा करने में लग जाते हैं।

ये भी पढ़े : इस शार्ट मूवी में साथ दिखेंगी एक्ट्रेस सना सुल्तान और माही देशपांडे

बाहर से तो स्वरण अपने जीवन के इस सबसे मुश्किल दौर में अपने बच्चों के साथ के बिना ही आगे बढ़ने का साहस जुटाती है, लेकिन दूसरी तरफ वह अपने बिगड़े हुए संबंधों से दुखी है। किस्मत स्वरण को क्या दिखाएगी? संगीता घोष और रोनित बोस रॉय के इस सफर में लोकप्रिय अभिनेता, अजय सिंह चौधरी स्वरण के पुराने प्रेमी और भरोसेमंद दोस्त का किरदार निभा रहे हैं।

मनीषा शर्मा, चीफ कंटेंट ऑफिसर, हिंदी मास एंटरटेनमेंट, वायकॉम18 ने कहा कि हमारा नया शो, ‘स्वरण घर’, स्वरण की कहानी दिखाता है, जिसका साथ उसके बच्चों ने उसके जीवन के सबसे मुश्किल दौर में छोड़ दिया । इसमें दिखाया गया है कि इस धक्के ने उसे किस प्रकार ज्यादा मजबूत बना दिया।

अनुभवी कलाकार रोनित बोस रॉय, संगीता घोष और अजय सिंह चौधरी मुख्य भूमिकाओं में

उड़ारियाँ की अपार सफलता के बाद, हम एक बार फिर सरगुन मेहता और रवि दुबे के साथ काम करने के लिए अति उत्साहित हैं। रोनित रॉय, संगीता घोष और अजय चौधरी जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ हम इस नए वेंचर में एक बार फिर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं।’’

निर्माता सरगुन मेहता ने कहा कि ‘स्वरण घर हमारे आसपास चल रही जीवन की विभिन्न कहानियों और अनुभवों का चित्रण है। हमें एक ऐसा शो प्रस्तुत करने की खुशी है, जो पैरेंटहुड का नया पहलू प्रस्तुत कर माता-पिता के जीवन के अनेक संघर्षों को दिखाएगा।

रवि दुबे ने कहा कि ‘‘हमने कलर्स के साथ अपनी साझेदारी ‘उड़ारियाँ’ के साथ शुरू की थी और हमारा उद्देश्य है कि ‘स्वरण घर’ के साथ हमारी सफलता का यह सफर आगे भी जारी रहे।

स्वरण का किरदार निभा रही संगीता घोष ने कहा कि स्वरण का किरदार मेरे हृदय के काफी नज़दीक है। मैं एक लंबे समय के बाद टेलीविज़न पर इतनी सशक्त भूमिका निभा रही हूँ। मेरे किरदार के अनेक पहलू हैं। वह एक समर्पित माँ है, पत्नी है और एक मजबूत महिला है।

जब उसके बच्चे उसका साथ छोड़ देते हैं, वह तब भी अपने पति के साथ दृढ़ता से खड़ी रहती है और अपनी शर्तों के साथ अपनी जिंदगी जीती है। इससे कई महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी। कंवलजीत के किरदार के बारे में रोनित बोस रॉय ने कहा कि कंवलजीत के साथ मेरा खास जुड़ाव है।

वह एक निष्ठावान पति है और जीवन के प्रति उसका दृष्टिकोण बहुत व्यवहारिक है। वह अपनी पत्नी का ऋणी है क्योंकि वह सदैव उसका ख्याल रखती है, और साथ ही उसे अपने बच्चों के वास्तविक स्वभाव का भी पता है। मुझे विश्वास है कि ‘स्वरण घर’ दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना लेगा।’’

अजीत का किरदार निभा रहे अजय सिंह चौधरी ने कहा कि अपने पूरे जीवन में उसके दिल में स्वरण का एक विशेष स्थान रहा और उसने सदैव स्वरण का साथ दिया।  शो का कॉन्सेप्ट ऐसे किरदारों में बुना गया है, जो इसे सबका चहेता बना देंगे।

शो के लॉन्च के लिए चैनल ने विस्तृत 360 डिग्री मार्केटिंग एवं डिजिटल अभियान की योजना बनाई है। डिजिटल जगत के लिए संगीता घोष का एक बेहतरीन 3डी लैटर रेंडिशन वीडियो बनाया गया है, जिसमें अपने बच्चों के लिए एक माँ की भावनाएं दिखाई गई हैं। कविता एवं स्टोरीटेलिंग द्वारा शो के बारे में सेलिब्रिटी पैरेंट्स एवं किड्स के विचार भी लिए गए हैं।

इस सफर से पहले लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए रोनित बोस रॉय और संगीता घोष दिल्ली के एक ओल्ड एज़ होम में गए और उन्होंने वृद्धजनों को खुशी बांटने का सराहनीय कार्य किया। विभिन्न नेटवर्क एवं नॉन-नेटवर्क चैनल्स, जैसे हिंदी मूवीज़, हिंदी न्यूज़, किड्स, म्यूजि़क एवं रीज़नल्स में 7500 से ज्यादा प्रोमो चलाने की योजना भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here