जब शाहरुख बोले – डर नहीं, दहशत हूं… ‘किंग’ का शाही आग़ाज़

0
211
@iamsrk

सुपरस्टार शाहरुख खान रविवार को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर दर्शक इंतजार कर रहे थे कि उनकी आगामी फिल्म ‘किंग’ पर कुछ अपडेट आएगा। इंतजार आखिर पूरा हुआ।

फिल्म ‘किंग’ का टाइटल रिवील किया गया है। एक बार फिर शाहरुख अपने एक्शन से दर्शकों को चौंकाने वाले हैं। अभिनेता के इस खास दिन पर रेड चिलीज के यूट्यूब चैनल से एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए ‘किंग’ के टाइटल का आधिकारिक ऐलान किया गया है।

वीडियो के शुरुआत में समुद्री दृश्य दिखाया गया है। बैकग्राउंड से किंग खान की आवाज आती है, ‘कितने खून किए, याद नही। अच्छे लोग थे या बुरे, कभी पूछा नहीं। बस उनकी आंखों में अहसास देखा कि ये उनकी आखिरी सांस है। और मैं उसकी वजह। हजार जुर्म, सौ देशों में बदनाम। दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम। ‘किंग’। डर नहीं, दहशत हूं। इट्स शो टाइम।

पूरे वीडियो में शाहरुख का खूंखार अंदाज देखने को मिला है। ताबड़तोड़ गोलियां चलाते और मारधाड़ करते दिख रहे हैं। आखिरी सीन तो दहला देने वाला है, जहां वे अपने एक वार से सामने वाले का दांत तोड़ देते हैं।

फिल्म के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है। किंग 2026 में रिलीज होगी’। बता दें कि ‘पठान’ के बाद शाहरुख दूसरी बार सिद्धार्थ आनंद के साथ काम कर रहे हैं।

इस फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। ‘किंग’ का अनाउंसमेंट वीडियो देख दर्शक उत्साहित हैं।

ये भी पढ़े : ऊंचाइयों पर पहुंचकर भी ज़मीन से जुड़ी रहीं सोनम बाजवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here