बनेगा छिछोरे का सीक्वल, आईडिया मिलते ही शुरू होगा फिल्म पर काम

0
129
फोटो साभार : गूगल

हाल ही में अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई फिल्म बवाल को लेकर निर्देशक नितेश तिवारी चर्चाओं में है। फिल्म के ऑश्विच सीन की वजह से विवाद हो गया है। हाल ही में इस विवाद के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने अपनी 2019 में आई सफल फिल्म छिछोरे का सीक्वल जल्द बनाने की बात बोली।

एक मनोरंजन साइट के साथ बातचीत के दौरान नितेश से अपनी सक्सेसफुल फिल्म छिछोरे के सीक्वल बनाने की योजना के बारे में सवाल पूछा गया। इस पर उनका बोलना था कि सीक्वल बनाने का विचार थोड़ा जटिल है, लेकिन दिलचस्प है।

दर्शक उनकी ज्यादा फिल्में नहीं देख पाते है, क्योंकि वह अपनी कला में काफी मेहनत करते है और हर फिल्म को समय देते है। हालांकि, वह सीक्वल के लिए पूरी तरह से तैयार है। नितेश ने आगे बताया कि, उनके पास फिल्म के सीक्वल को लेकर कोई विचार नहीं आया है, लेकिन वह जल्द ही इस पर काम शुरू करेंगे।

उन्होंने बोला, “अब तक मुझे फिल्म के लिए कोई आइडिया नहीं मिला है, मैं छिछोरे का सीक्वल जरूर बनाना चाहता हूं। यह फिल्म वास्तव में मेरे दिल के करीब है। ऐसे में लगता है कि नितेश जल्द ही निर्माता साजिद नाडियाडवाला से हाथ मिलाएंगे और एक खूबसूरत कहानी पर्दे पर लाएंगे।

छिछोरे में दिखाया गया है कि कैसे पढ़ाई का तनाव और लोगों की बातें किसी को अपनी जिंदगी से बढ़कर लगने लगती है। फिल्म में एक लड़का परीक्षा में पास न होने पर आत्महत्या करने की कोशिश करता है तो उसका पिता अपने कॉलेज के दिनों को याद करता है।

यह फ्लैशबैक में जाकर कुछ दोस्तों की कहानी पेश करती है, जिन्हें कॉलेज के समय में लूजर बोला जाता है। हालांकि, सभी अपने जीवन में कुछ अच्छा ही करते है। नितेश रामायण लेकर आएंगे, जिसमें रणबीर कपूर श्री राम और आलिया भट्ट माता सीता की भूमिका में दिखाई दे सकती है।

हालांकि इन खबरों की पुष्टि नहीं हुई है और निर्देशक ने जल्द ही सितारों के नाम की घोषणा करने की बात कही है। इसके बावजूद उनकी ट्रोलिंग हो रही है। आदिपुरुष का हाल देखने के बाद से ही नितेश की ‘रामायण’ को लेकर सेंसर बोर्ड सचेत हो गया है।

बवाल में विश्व युद्ध 2 की त्रासदियों की तुलना आज के दौर के रिश्तों में हो रहे तनाव से की गई है। फिल्म में ऑश्विच पहुंचने के बाद लाखों यहूदियों की प्रताड़ना को देखने के बाद अज्जू (वरुण) का रवैया अपनी पत्नी के लिए बदल जाता है।

एक सीन में निशा (जाह्नवी) बोलती है, “हर रिश्ता अपने ऑश्विच से गुजरता है। फिल्म पर इजरायली दूतावास नाराजगी जाहिर कर चुका है तो यहूदी मानवाधिकार संगठन ने इसे हटाने की मांग की थी।

ये भी पढ़े : विवादों में फंसी फिल्म बवाल, इजराइल एंबेसी ने दर्ज की अपनी आपत्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here