विदित व प्रियांश के बीच बाजी ड्रा, आदित्य, प्रखर, विवान को जीत से पूरे अंक

0
320

लखनऊ। स्थानीय एच ए एल स्कूल में खेली जा रही यूपी स्टेट अंडर-11 चेस चैंपियनशिप के बालक वर्ग के चौथे चक्र में पहले बोर्ड पर विदित सेठी (3 अंक) और प्रियांश अरोरा (3 अंक) (दोनों गाज़ियाबाद) के मध्य काटें की टक्कर में बाजी ड्रा पर समाप्त हुई।

यूपी स्टेट अंडर-11 शतरंज  चैंपियनशिप

दूसरे बोर्ड पर प्रयागराज के आदित्य त्रेहन 2.5 अंक ने काले मोहरों से खेलते हुए गोरखपुर के रक्षित शेखर 2.5 अंक को पराजित कर पूरा अंक हासिल किया, तीसरे बोर्ड पर वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी 2.5 अंक ने प्रयागराज के मयंक दत्त 2.5 अंक को परास्त कर पूरा अंक हासिल किया

जबकि चौथे बोर्ड पर गोरखपुर के विवान शुक्ला 2.5 अंक ने गाज़ियाबाद के अहान 2.5 अंक को पराजित कर चयन की सम्भावना को बरक़रार रखा।

ये भी पढ़े : यूपी शतरंज प्रतियोगिता के पहले दिन इन खिलाड़ियों को मिली जीत

विदित सेठी, प्रियांश अरोरा, आदित्य त्रेहन, प्रखर त्रिपाठी, विवान शुक्ला सभी 3.5-3.5 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बनाये हुए है जबकि बालिका वर्ग में चौथे चक्र की समाप्ति पर वाराणसी की विधी एंजलिना और गोरखपुर की दीपांजलि श्रीवास्तव 3.5-3.5 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बनाये हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here