‘गदर 3’ पर काम शुरू, अनिल शर्मा ने खोला सीक्वल का प्लान

0
85
साभार : गूगल

फिल्म ‘गदर-2’ को रिलीज हुए 2 साल हो गए हैं। ये 2023 में आई ब्लॉकबस्टर मूवी थी, जिसमें सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा, और अमीषा पटेल थे।

60 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने 691 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब इसके डायरेक्टर अनिल शर्मा ने आगे की प्लानिंग पर बात की है। अनिल शर्मा ने फिल्म के सीक्वल की सबसे खास बात बताई और ‘गदर 3’ की योजना का भी खुलासा किया है।

अनिल शर्मा ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में फिल्म की एनिवर्सरी पर बताया कि उन्हें पता था कि ये फिल्म 500 करोड़ रुपए कमाएगी।

उन्होंने कहा कि उन्हें पता था फिल्म सुपरहिट होगी। उन्होंने कहा, ‘मैंने ZEE को एक ईमेल भेजा था जिसमें भविष्यवाणी की गई थी कि फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। ये तो एडवांस बुकिंग शुरू होने से पहले ही हो गया था।’

अनिल शर्मा ने आगे बताया कि ‘गदर 2’ की सबसे अच्छी बात यह रही कि पहले पार्ट में बच्चे दिखे उत्कर्ष शर्मा बड़े होकर उसी रोल में नजर आए। उन्होंने कहा, ‘शायद ऐसा पहली बार है कि एक बच्चे का किरदार निभाने वाला कलाकार बड़ा होकर उसी भूमिका को दोबारा निभा रहा है।’

फिल्म बनाते समय सबसे बड़ी चुनौती कहानी को पहले भाग से आगे बढ़ाना था। अनिल शर्मा ने कहा, ‘हमें कहानी को आगे ले जाने के लिए काफी समय सोचना पड़ा। जब कहानी सही ढंग से बनी, तो इंतजार वाकई सफल साबित हुआ।’

फिल्म निर्देशक से पूछा गया कि क्या ‘गदर’ की सफलता ने उनकी उम्मीदें ‘गदर 2’ के लिए बढ़ा दी थीं? उन्होंने बताया, ‘गदर, दर्शकों के दिलों में बस गई थी। पिछले बीस सालों से हर कोई मुझसे पूछता रहा कि मैंने ‘गदर 2′ क्यों नहीं बनाई।

मुझे पता था कि लोगों को इन किरदारों से बहुत प्यार है। मुझे फिल्म की सफलता पर पूरा भरोसा था। असल में, मैंने रिलीज से पहले ही कहा था कि यह फिल्म 500 करोड़ रुपए कमाएगी।

शुक्र है कि भगवान ने मेरी बात सुन ली।’ उन्होंने बताया, ‘गदर 3′ पर काम शुरू हो चुका है। कहानी जारी रहेगी क्योंकि दर्शकों के दिलों में यह कहानी और किरदारों की खास जगह बनी हुई है।’

ये भी पढ़े : Baaghi 4 : टीजर में टाइगर का आक्रामक अंदाज, संजय दत्त से होगी टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here