17वीं बीबीडी ए डिवीजन लीग : साउंड इमेजेस की जीत में यादवेंद्र का अर्धशतक

0
274
यादवेंद्र यादव
यादवेंद्र यादव

लखनऊ। मैन ऑफद मैच यादवेंद्र यादव (75) के अर्धशतक की सहायता से साउंड इमेजेस ने 17वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन क्रिकेट  लीग के मैच में एलडीए कोचिंग सेंटर को एक विकेट से पराजित किया।

डा.अखिलेश दास स्टेडियम पर एलडीए कोचिंग सेंटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज स्पर्श त्यागी (26) की पारी के बाद समस्त्र मित्रा ने 37, तेजस्व राज ने नाबाद 36, जीशान अंसारी ने 36 और अक्शदीप नाथ ने 25 रन की पारी खेली।

साउंड इमेजेस से मुनिंद मौर्या व मित्रकांत यादव को दो-दो विकेट मिले।जवाब में साउंउ इमेजेस ने 35.2 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाकर मैच जीत लिया।

यादवेंद्र यादव
यादवेंद्र यादव

टीम को सलामी बल्लेबाज यादवेंद्र यादव ने 95 गेंदों पर 11 चौकों से 75 रन बनाकर टीम को तेज शुरुआत दी। उनका साथ देते हुए सिद्धार्थ दास ने 36, अदील बाकर ने 28 और हिमांशु शर्मा ने 20 रन का योगदान किया। एलडीए कोचिंग से मनीष शर्मा ने तीन और तेजस्व राज ने दो विकेट हासिल किए।

यशपाल सिंह मेमोरियल क्रिकेट : लखनऊ कोल्ट्स की तीन विकेट से जीत

लखनऊ। लखनऊ कोल्ट्स ने डॉ यशपाल सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग में पैंथर्स क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से शिकस्त दी। एसआरके कॉलेज मैदान पर पैंथर्स अकादमी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.5 ओवर में 123 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाजो समर्थ दीक्षित ने सर्वाधिक 25 रन बनाए।

ये भी पढ़े : आरईपीएल क्रूसेडर्स की जीत में यशोवर्धन और श्रीजन का कमाल

शिवम श्रीवास्तव ने 19 और ईशान गुप्ता व सुमित गुप्ता ने 17-17 रन जोड़े। टीम के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। लखनऊ कोल्ट्स से संजय कुमार ने तीन और अनुराग पात्रा, सतेंद्र यादव व क्षितिज त्रिपाठी ने दो-दो विकेट हासिल किए।

जवाब में लखनऊ कोल्ट्स ने 34.2 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर मैच जीत लिया।  टीम से अभिषेक सैनी ने 91 गेंदों पर 5 चौकों से नाबाद 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। संजय कुमार व अभिजीत सिन्हा ने 18-18 रन जोड़े। पैंथर्स अकादमी से निलोय चक्रवर्ती को तीन व सार्थक दीक्षित को दो विकेट मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here