लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आसिफ अली (4 विकेट)की अगुवाई में उम्दा गेंदबाजी से मल्टी फैसिलिटी प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब ने डॉ यशपाल सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अशरफी क्रिकेट अकादमी को चार विकेट से मात दी।
एसआरके क्रिकेट मैदान पर अशरफी क्रिकेट अकादमी निर्धारित 35 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.1 ओवर में 107 रन ही बना सका। टीम से मोहम्मद जावेद ने 59 गेंदों पर 10 चौके व चार छक्के से 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
मल्टी फैसिलिटी प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब से आसिफ अली ने 7 ओवर मे एक मेडन के साथ 32 रन देकर चार विकेट चटकाए। मोहम्मद फैसल और मोहम्मद रिजवान को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में मल्टी फैसिलिटी प्रोफेशनल क्रिकेट एरिना क्लब ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। टीम से सलामी बल्लेबाजी प्रतीक और चौथे नम्बर पर उतरे गुरवीर सिंह ने 29-29 रन बनाए। यश उपाध्याय ने नाबाद 18 रन जोड़े। अशरफी क्रिकेट अकादमी से सचिन यादव को तीन जबकि मोहम्मद जावेद को दो विकेट मिले।
17वीं बीबीडी बी डिवीजन लीग : मेगा ट्रेंड्स की एक रन से रोमांचक जीत
लखनऊ। मेगा ट्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में यार्कर क्रिकेट क्लब को एक रन से हराया। डॉ अखिलेश दास स्टेडियम पर मेगा ट्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 23 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 114 रन बनाए।
टीम से राज यादव ने 28 रन की पारी खेली। विवेक पाल ने 14 रन, विकास मौर्य ने 13 रन और सुंदरम ने 11 रन जोड़े। यार्कर क्लब से अभिषेक यादव को चार विकेट जबकि राना सिंह व विकास यादव को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में यार्कर क्रिकेट क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 22.5 ओवर में 113 रन पर सिमट गया। टीम की ओर से सार्थक सिंह ने नाबाद 35 रन की सर्वाधिक पारी खेली। मेगा ट्रेंड्स से जय शुक्ला, शशांक यादव और सचिन सिंह को दो-दो विकेट मिले।