लखनऊ। मैन ऑफद यशवर्धन 94 गेंदों पर 25 चौके व 12 छक्कों की मदद से 183 रन की शतकीय पारी की बदौलत लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) ने 22वीं बचपन ट्राफी के फाइनल मैच में कानपुर की यशराज क्रिकेट अकादमी को गंगा गोमती ग्राउंड चौक पर 87 रन से हराकर चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया।
लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 30 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाये। इनकी ओर से धुरंधर बल्लेबाज यशवर्धन ने 183 रन की लाजवाब शतकीय पारी में 25 चौके व 12 छक्के जड़े। अंकित पाल 28 रन, लबीब रजा 14 रन, नबील अजीज 16 रन का उम्दा योगदान रहा।
कानपुर की ओर से राघवेन्द्र प्रताप और आदित्य ने तीन-तीन विकेट झटके मगर एलसीए के बल्लेबाजों की बल्लेबाजी पर खास प्रभाव डालने में नाकाम रहे। जवाबी बल्लेबाजी में कानपुर की यशराज क्रिकेट अकादमी 24.5 ओवर में 184 रन के स्कोर पर सिमट गयी।
ये भी पढ़े : कोरोना काल में भी दिव्यांशी ने हाथ से नहीं छूटने दिया रैकेट
शिवम सिंह, अंकित व अनीश को दो-दो विकेट की सफलता मिली। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण पूर्व रणजी खिलाड़ी अब्बास रजा ने किया। इस मौके पर अरशी रजा के अलावा कई वरिष्ठï खिलाड़ी भी मौजूद रहे।
पुरस्कार वितरण के दौरान एलसीए के तुषार सोनी को सर्वश्रेष्ठï गेंदबाज और अंकित पाल को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर, कानपुर के आदित्य को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब मिला।