मनकामेश्वर वार्ड और कपूरथला बाजार में गूंजे योगी-मोदी के नारे

0
299

लखनऊ। मतदान की तिथि नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान में ताकत झोंक दी है। लखनऊ उत्तर से भाजपा प्रत्याशी डा.नीरज बोरा के लिए सोमवार को सिंचाई मंत्री डा.महेन्द्र सिंह स्वयं सड़कों पर उतरे और डोर-टू-डोर सम्पर्क कर जनता से भाजपा को पुनः जनादेश प्रदान करने का निवेदन किया।

सोमवार को डा.बोरा के जनसम्पर्क कार्यक्रम की शुरुआत मनकामेश्वर मन्दिर से हुई जहां पार्षद प्रतिनिधि रणजीत सिंह के नेतृत्व में जुटे समर्थकों ने शंखध्वनि, हर हर महादेव और योगी-मोदी के जयकारे के साथ गलियों में दस्तक दी।

उत्तर में उतरे सिंचाई मंत्री महेन्द्र सिंह, नीरज बोरा के समर्थन में किया जनसम्पर्क

अलीगंज में सिंचाई मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने डा.नीरज बोरा के साथ कपूरथला बाजार, एलडीए मार्केट, प्रगति बाजार, डण्डइया बाजार में लोगों से वोट मांगे तथा अलीगंज हनुमान मन्दिर में पूजन-अर्चन किया। जगह जगह पर लोगों ने उनका फूल माला से स्वागत किया।

इस दौरान पार्षद अनुराग मिश्रा, क्षेत्रीय पार्षद पृथ्वी गुप्ता, अनुराग पाण्डेय, महानगर उपाध्यक्ष टिंकू सोनकर, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, महामंत्री अमित त्रिपाठी, अजय यादव, अमरीष अग्निहोत्री, कामेश गुप्ता, अनिकेत गुप्ता, दशरथ महतो आदि मौजूद रहे।

मंगलवार को लखनऊ उत्तर में होगी केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा

निरालानगर स्थित मुकेश अग्रवाल के आवास में निर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में दर्शन को पहुंचे डॉ. नीरज बोरा का क्षेत्रवासियों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। डॉ. बोरा ने क्षेत्र में विधायक निधि से हुए कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी आपका बेटा आपके साथ हमेशा खड़ा मिलेगा।

इसके अतिरिक्त डा. बोरा ने जानकीपुरम के एलआईसी कम्पाण्ड, दौलतगंज के काशी विहार कालोनी, पीर बुखारा, डालीगंज के खन्ना मिल, फैजुल्लागंज के द्वारिकापुरी कालोनी में जनसंवाद किया जिसमें मनोज अवस्थी, अतुल मिरा, पप्पू सिंह, अनूप सिंह, विरूशाल गुप्ता, बुक्कल नवाब, सतीश वर्मा, एम.के.सिंह, रामशरण सिंह, रामकिशोर वर्मा आदि का संयोजन रहा।

ये भी पढ़े : उत्तरी विधानसभा में कार्यकर्ताओं ने प्रचार प्रसार में झोंकी ताकत

दूसरी ओर समाजसेविका बिन्दू बोरा ने पलटन छावनी, अलीगंज के सेक्टर एन तथा फैजुल्लागंज वार्ड में कई स्थानों पर जनसंवाद किया जिसमें गुड़िया निगम, किशोर प्रजापति, अमित मिश्रा, अक्षय मिश्रा, शैलेन्द्र स्वर्णकार आदि प्रमुख सहभागी थे। समाजसेवी सन्देश जाजू ने मदेयगंज, रुपपुर खदरा, शिवनगर, रामबाग तथा वत्सल बोरा ने कृष्णलोक नगर, नन्दपुरम कालोनी में जनसम्पर्क किया।

मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि विधान सभा प्रभारी डा. पुष्कर मिश्र, सह प्रभारी अनुराग मिश्र, संयोजक डा. शैलेन्द्र शर्मा अटल, नगर महामंत्री रामऔतार कनैजिया समेत विधान सभा चुनाव संचालन समिति के सदस्यों द्वारा क्षेत्रीय सम्पर्क व कार्यक्रमों का निरन्तर अनुश्रवण किया जा रहा है।

कल्बे जव्वाद का हाल जानने पहुंचे डा.बोरा

शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद के स्वास्थ्य में नरमी का समाचार सुनकर विधायक डा.नीरज बोरा ने समय निकालकर उनसे मुलाकात की, हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा मंगलवार को

मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी लखनऊ के मनकामेश्वर वार्ड स्थित गोकरननाथ पार्क चौराहा पर भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here