लखनऊ: यार्कर क्लब ने 18वी बीबीडी बी डिवीज़न क्रिकेट लीग के क्वार्टरफाइनल में मेगा ट्रेंड्स को 74 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. टीम की जीत में मैन ऑफ़ द मैच अभिषेक रोशन (नाबाद 114) व कार्तिकेय सिंह (104) के शानदार शतक के बाद अभिषेक यादव ने 4 विकेट झटके.
जीत में अभिषेक रोशन व व कार्तिकेय के शतक, अभिषेक यादव ने झटके 4 विकेट
डा.अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल में यार्कर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट पर 285 रन का स्कोर बनाया. अभिषेक रोशन ने 100 गेंदों पर 8 चौके व 7 छक्के से नाबाद 114 रन और कार्तिकेय सिंह ने 82 गेंदों पर 5 चौके व 7 छक्के से 104 रन की शतकीय पारी खेली.
ये भी पढ़ें : सिक्के की उछाल के सहारे जीत से एलआरसी सेमीफाइनल में
मेगा ट्रेंड्स से शशांक यादव व सचिन सिंह को दो-दो विकेट मिले. जवाब में मेगा ट्रेंड्स की टीम 36.1 ओवर में 211 रन ही बना सकी. टीम से सौमिल दास (72 रन, 79 गेंद, 7 चौके, 4 छक्के) व सचिन सिंह (59 रन, 63 गेंद, 6 चौके, एक छक्के) ने अर्द्धशतक जड़ा.
उनके अलावा विवेक पाल (25) व राज यादव (28) ही टिक कर खेल सके. यार्कर क्लब से अभिषेक यादव ने 4 व अमन राज ने 2 विकेट झटके.