युवा सितारों का जलवा, आईपीएम और सोलोवैर ने दर्ज की जीत

0
58

कानपुर। आईपीएम कॅरियर्स इलेवन व सोलोवैर यूके इलेवन ने 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए अपने-अपने मैच जीत लिए।

कानपुर साउथ ए ग्राउंड पर आईपीएम करियर्स इलेवन ने मैन ऑफ द मैच पार्थ त्रिवेदी (65) की अगुवाई में धारदार बल्लेबाजी से लिवरपूल इलेवन को 35 रन से हराया। आईपीएम कॅरियर्स इलेवन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 25 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाए।

13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग

पार्थ त्रिवेदी ने 51 गेंदों पर 12 चौके 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अयान पुरोहित ने नाबाद 45 रन जोड़े। लिवरपूल की ओर से हर्षवर्धन सिंह और मयंक ने 1-1 चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लिवरपूल इलेवन 21.1 ओवर में 123 रन ही बना सका। अनंत कुमार मिश्रा ने 43 और विराट पाल ने 23 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आईपीएलम  करियर्स इलेवन से आदित्य श्रीवास्तव ने 3 जबकि रुद्रांश बाजपेई ने 2 विकेट झटके।

कानपुर साउथ बी ग्राउंड पर एक अन्य मैच में सोलोवैर यूके इलेवन ने रचित फाइनेंस इलेवन को 35 रन से शिकस्त दी। सोलोवैर यूके इलेवन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन का स्कोर बनाया।

मिहिर सिंह ने 49, श्रेयांश ने 44 और मुदित गोपाल ने 30 रन की पारी  खेली। जवाब में रचित फाइनेंस इलेवन 23.2 ओवर में 133 रन ही बना सका। आयुष्मान ने 43 रन और शिवाय ने 32 रन बनाए। मैन ऑफ द मेच दिव्यांश शुक्ला ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4.2 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके।

ये भी पढ़ें : डीकेजी मोबाइल इलेवन की जीत, यशस्वी ने झटके तीन विकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here