युवा ज़रुरत के अनुसार ही करे मोबाइल का इस्तेमाल : नवनीत सहगल

0
95

लखनऊ। केजीएमयू के अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में Y-20 के तहत ‘’हेल्थ वेल बींग एंड स्पोर्ट्स – एजेंडा फॉर यूथ’’ की थीम पर परामर्श बैठक के उद्दघाटन सत्र में अपर मुख्य सचिव युवा कल्याण नवनीत सहगल ने कहा कि भारत की ताकत का अंदाजा इससे  लग सकता है कि हमसे रुस और यूक्रेन दोनों बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि युवा मोबाइल का सिर्फ उतना ही इस्तेमाल करे जितनी ज़रुरत हो।  केजीएमयू के कुलपति डा. बिपिन पुरी ने  कहा कि ‘’सोशल मीडिया और मोबाईल एडीक्शन’’ एक गंभीर विषय है जिससे युवाओं में नींद का अभाव और तनाव है।

केजीएमयू में वाई 20 परामर्श पर बैठक आयोजित 

वही युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के निदेशक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि भारत के पास कुल 800 मिलियन युवा है जो 66 प्रतिशत है।

पंकज सिंह ने कहा कि युवाओं की शक्ति  को सही दिशा देने से भारत पूरे विश्व का मार्गदर्शन कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि वाई-20 में युवा पीस बिल्डिंग, फ्यूचर आफ वर्क, युद्धरहित युग की शुरुआत, इनोवेशन, स्किल, हेल्थ वेल बींग एंड स्पोर्टस आदि विषय पर चर्चा करे पूरे विश्व के लिये एक ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे।

में वाई-20 के इस कार्यक्रम में कुल 6 देश,12 राज्य, उतर प्रदेश के हर जिले से प्रतियोगिता के बाद चुने हुये कुल 150 युवाओं सहित कुल 700 लोगों ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें : झटका : मानहानि केस में राहुल गांधी की सदस्यता ख़ारिज 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here