भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने खेला मैच

0
99

लखनऊ। खेल सामाजिक समरसता को बढ़ाता है। व्यक्ति को फिजिकली फिट और मेंटली अलर्ट रखने के लिए खेल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। भारत युवा देश है, युवाओं के कंधों पर ही विकसित भारत का दायित्व है।

सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए युवाओं में फिजिकली फिटनेंस और मेंटली अलर्टनेस सबसे आवश्यक है। खेल से स्पोर्ट्समैन स्पिरिट और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है जो हमारे देश के युवाओं के लिए अति आवश्यक है। इसके लिए निरंतर सरोजनीनगर में खेलों का निरंतर आयोजन होता रहेगा।

सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : 3 दिवसीय ‘भाजपा युवा मोर्चा इंटर-मंडल क्रिकेट चैंपियनशिप’ का शुभारंभ

ये वक्तव्य है सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के। मौका था 3 दिवसीय ‘भाजपा युवा मोर्चा अंतर-मंडल क्रिकेट चैंपियनशिप’ के शुभारंभ का।

सरोजनीनगर को स्पोर्ट्स हब के रूप में स्थापित करने के संकल्पों को पूरा करने के लिए विधायक डॉ सिंह द्वारा क्षेत्र में चलाई जा रही ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ के अंतर्गत 3 दिवसीय ‘भाजपा युवा मोर्चा अंतर-मंडल क्रिकेट चैंपियनशिप’ की शुरूआत की गई।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा- सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए आवश्यक है हमारा स्वास्थ्य

एलडीए कॉलोनी स्थित जय जगत पार्क में आयोजित इस क्रिकेट चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहे सभी भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से डॉ. राजेश्वर सिंह ने भेंट कर उनको शुभकामनाएँ दीं।

भाजपा विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने क्रिकेट खेलकर अपने शानदार बल्लेबाजी से सबका उत्साहवर्धन किया। गेंदबाजों की हर गेंद का जवाब उन्होंने शानदार शॉट से दिया, दर्शक दीर्घा में मौजूद लोगों ने ताली बजाकर डॉ सिंह का अभिवादन किया। पहला मैच सरोजनीनगर मंडल और सरोजनीनगर दक्षिण तृतीया मंडल के मध्य खेला गया।

डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा- सामाजिक समरसता को मिलेगा बढ़ावा

रोमांचक मैच में सरोजनीनगर दक्षिण तृतीय मंडल ने 5 विकेट से विजय हासिल की। दूसरे मैच में अर्जुनगंज मंडल और सरोजनीनगर दक्षिण द्वितीय मंडल की टीम आमने-सामने थी जिसमें सरोजनीनगर दक्षिण द्वितीय मंडल ने जीत दर्ज की।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले भाजपा युवा मोर्चा के सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) अंडर-19 की खिलाड़ी अनवेषा चटर्जी को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अवगत हो कि अनवेषा चटर्जी को पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव द्वारा बेस्ट ऑल राउंडर के रूप में सम्मानित किया गया है। क्रिकेट मैच के उपरांत सभी को डॉ. राजेश्वर सिंह की माता तारा सिंह की प्रेरणा से शुरू हुई ‘तारा शक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से ताजा व स्वादिष्ट भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

अनवरत चलती रहेगी ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ : डॉ. राजेश्वर सिंह

बता दें कि जनप्रतिनिधि के तौर पर जब से डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर की बागडोर संभाली है तब से यहां खेल प्रतियोगिताओं का निरंतर आयोजन हो रहा है।

सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के माध्यम से अब तक 4 प्रतियोगिताएं, बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप, ग्रामीणों व शहरी क्रिकेट लीग, फुटबॉल टूर्नामेंट और वॉलीबॉल चैंपियनशिप हो चुकीं हैं।

ये भी पढ़ें : ‘मोदी की गारंटी’ से पूरा हो होगा ‘विकसित भारत’ का संकल्प : डॉ. राजेश्वर सिंह

क्षेत्र में खेल आयोजनों की श्रृंखला में डॉ. राजेश्वर सिंह ने तीन दिवसीय ‘भाजपा युवा मोर्चा अंतर-मंडल क्रिकेट चैंपियनशिप’ का शुभारंभ किया। इसमें सरोजनीनगर के सभी मंडलों के युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के बीच मैच खेले जा रहे हैं।

बता दें कि ‘भाजपा युवा मोर्चा अंतर-मंडल क्रिकेट चैंपियनशिप’ में विजेता टीम को पुरस्कार राशि ₹25,000 और उपविजेता टीम को पुरस्कार राशि ₹11,000 दिया जाएगा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद सौरभ सिंह मोनू, पार्षद बृजमोहन शर्मा, राजन गुप्ता, शुभम पाल, मंडल अध्यक्ष शिव शंकर विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here