सुशांत राजपूत से जुड़े मामले में रिया चक्रवर्ती व परिवार को राहत, सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

0
96
साभार : गूगल

एक्टर सुशांत राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने हाई कोर्ट के उस फैसले को कायम रखा है जिसके तहत सीबीआई के लुकआउट सर्कुलर को कैंसल कर दिया गया था। रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और पिता के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम आपको चेतावनी दे रहे हैं। आप इसलिए एक तुच्छ याचिका दायर कर रहे हैं क्योंकि आरोपी हाई प्रोफाइल हैं। इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने फरवरी में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ सीबीआई का लुकआउट सर्कुलर रद्द कर दिया था।

सीबीआई ने सर्कुलर को लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी, कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की बेंच ने कहा कि यह एक तुच्छ याचिका है। यह इसलिए दायर की गई क्योंकि आरोपी हाई प्रोफाइल थे।

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को बांद्रा के फ्लैट में मृत पाए गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की। रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा। बाद में मामला मुंबई पुलिस ने सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद 2020 में ही रिया चक्रवर्ती के परिवार के खिलाफ लुकआउट सर्कुल जारी कर दिया गया।

सुशांत राजपूत ने अपना करियर टीवी से शुरू किया था। उन्होंने किस देश में है मेरा दिल और पवित्र रिश्ता जैसे सीरियल में काम किया। इसके बाद फिल्मी दुनिया में एमएस धोनीः द अनटोड्ल स्टोरी, दिल बेचारा और छिछोरी जैसी फिल्मों से उन्होंने प्रसिद्धि हासिल की।

ये भी पढ़े : सिंघम अगेन में सलमान का कैमियो कन्फर्म, पहले आई थी रद्द होने की खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here