लखनऊ। मैन ऑफ द मैच प्रभनूर सिंह गुजराल (101) के शतक की सहायता से यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डीवाईए को 51 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
17वीं बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग
इसी के साथ आज हुए लीग मुकाबलों में सी डिवीजन में लखनऊ रिक्रेशन क्लब (एलआरसी) ने पैंथर्स क्रिकेट अकादमी को 125 रन से और डी डिवीजन में सीएसडी सहारा अकादमी बीकेटी ने मैनचेस्टर क्लब को 275 रन से और ब्लेज विलो क्रिकेट क्लब ने सीएसडी सहारा गोमतीनगर को 47 रन से मात दी।
डॉ अखिलेश दास स्टेडियम पर बी डिवीजन के क्वार्टर फाइनल में यूपी टिम्बर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज प्रभनूर सिंह गुजराल ने 102 गेंदों पर 9 चौके व तीन छक्के से 101 रन की शतकीय पारी खेली।दूसरी ओर विपराज निगम (53 रन, 69 गेंद, 4 चौके) ने अर्धशतक जड़ा। करन सिंह ने 29 और आतिफ साजिद ने नाबाद 23 रन का योगदान किया। डीवाईए से सुनील रावत और नीशेष सिंह को दो-दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डीवाईए 34.1 ओवर में 183 रन ही बना सका।
टीम से सलामी बल्लेबाज रोहित यादव ने 35 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से 44 रन और प्रेम प्रताप यादव ने 30 गेंदों पर 5 चौके व दो छक्के से 40 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
यूपी टिम्बर से यासिर तारिक ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 40 रन देकर तीन विकेट चटकाए। हसन अख्तर और जमशेद आलम को दो-दो विकेट मिले।
सी डिवीजन : एलआरसी की जीत में शरीफ की शानदार आतिशी पारी
सी डिवीजन लीग के एनडीबीजी क्रिकेट मैदान पर हुए मैच में लखनऊ रिक्रिएशन क्लब (एलआरसी) ने मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शरीफ (96) की शानदार पारी से पैंथर्स क्रिकेट अकादमी को 125 रन से हराया। लखनऊ रिक्रेशन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 238 रन बनाये।
चार रन से शतक से चूके मोहम्मद शरीफ ने 52 गेंदों पर 5 चौके व 7 छक्के से आतिशी 96 रन बनाए। मोहम्मद सैफ अहसन ने 39 रन और साहिल व उज्जवल सिंह ने 28-28 रन जोड़े। पैंथर्स क्रिकेट अकादमी से शिवम श्रीवास्तव को चार विकेट जबकि आयुष यादव और ईशान गुप्ता को दो-दो विकेट मिले।
ये भी पढ़े : 17वीं बीबीडी बी डिवीजन लीग : सौरभ के अर्धशतक से यूथ क्लब सेमीफाइनल में
जवाब में पैंथर्स क्रिकेट अकादमी की टीम 32.5 ओवर में 113 रन ही बना सकी। टीम से सार्थक दीक्षित ने 65 गेंदों पर 7 चौके से सर्वाधिक 53 रन बनाए। उनके बाद समर्थ दीक्षित (21) और प्रभाकर राव (19) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। लखनऊ रिक्रिएशन क्लब से साहिल और मोहम्मद अर्सलान रिजवी को तीन-तीन विकेट मिले।
डी डिवीजन : सीएसडी सहारा अकादमी की जीत में चमके जय प्रकाश
सीएसडी सहारा बीकेटी मैदान पर मैन ऑफ द मैच जय प्रकाश गुप्ता (85 रन, 2 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से सीएसडी सहारा अकादमी बीकेटी ने मैनचेस्टर क्लब को 275 रन के बड़े अंतर से हराया। सीएसडी सहारा अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट पर 394 रन बनाये।
जय प्रकाश गुप्ता ने 59 गेंदों पर 13 चौके व 2 छक्के से 85 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। टीम से सूर्यांश रॉय (67 रन, 47 गेंद, 8 चौके, 4 छक्के), गौरव मिश्रा (नाबाद 59 रन, 26 गेंद, 2 चौके, 7 छक्के), प्रदीप यादव (53 रन, 35 गेंद, 9 चौके) ने अर्धशतक जड़े। दूसरी ओर करन शुक्ला ने 47 रन जोड़े।
मैनचेस्टर क्लब से धनंजय गौतम व उत्कर्ष यादव को दो-दो विकेट मिले। जवाब में मैनचेस्टर क्लब 34.3 ओवर में 119 रन बना सका। सनी यादव (38), अब्बास (15) और धनंजय गौतम (10) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
सीएसडी सहारा अकादमी से अभिषेक गौड़ को चार विकेट जबकि श्याम, विकास और जय प्रकाश गुप्ता को दो-दो विकेट मिले। डी डिवीजन के सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर खेले गए एक अन्य लीग मैच में एक अन्य मैच में ब्लेज विलो क्रिकेट क्लब ने सीएसडी सहारा गोमतीनगर को 41 रन से मात दी।