जय छठी मैया : विधायक ओपी श्रीवास्तव ने घाटों पर श्रद्धालुओं के साथ मनाया छठ महापर्व

0
134

लखनऊ। सूर्योपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने श्रद्धालुओं के साथ पहुंचकर उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया और व्रतियों से आत्मीय भेंट की।

संस्कृति विभाग द्वारा कुकरैल घाट पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र

उन्होंने सर्वप्रथम कुकरैल नदी बैराज स्थित छठ पूजा स्थल (मेला मैदान) पर पूजा-अर्चना में भाग लिया। इस वर्ष संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यहां भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें लोकनृत्य, लोकगायन एवं पारंपरिक कलाओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस्माइलगंज, कॉल्विन और कुकरैल घाटों पर विधायक ने व्रतियों से की आत्मीय भेंट

इसके बाद विधायक श्रीवास्तव इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड (मुलायम नगर, ज्योति विहार कॉलोनी) और कॉल्विन तालुकेदार वार्ड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर पहुंचे, जहाँ उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद किया और व्रतियों को शुभकामनाएं दीं।

सूर्योपासना, शुद्धता और लोकआस्था का पर्व पूरे लखनऊ पूर्वी विधानसभा में मनाया गया

विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि छठ महापर्व सूर्य उपासना, शुद्धता और सामूहिक आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “यह भारतीय संस्कृति की विशेषता है कि जहाँ विश्व उगते हुए सूर्य को प्रणाम करता है, वहीं हमारी सनातन परंपरा अस्ताचलगामी सूर्य को भी अर्घ्य अर्पित कर कृतज्ञता व्यक्त करती है। यही हमारी संस्कृति की अद्भुत विशेषता है।”

उन्होंने श्रद्धालुओं को 36 घंटे के निर्जल व्रत और आस्था के प्रति साधुवाद देते हुए कहा कि आपकी निष्ठा, श्रद्धा और सामूहिकता हमारे समाज की असली शक्ति है।

श्रीवास्तव ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए नगर निगम, पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि “नगर निगम, पुलिस और अन्य विभागों ने रात-दिन मेहनत कर एक उत्कृष्ट व्यवस्था बनाई है।

आने वाले वर्षों में यहां महिलाओं के लिए स्थायी चेंज रूम तथा स्थायी टॉयलेट सुविधा विकसित की जाएगी।” अंत में उन्होंने कहा कि “छठी मैया और भगवान भुवन भास्कर सभी को सुख, समृद्धि और आरोग्य का आशीर्वाद प्रदान करें।”

ये भी पढ़े : छठ की आस्था और संस्कृति का संगम बना लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here