कराटे बेल्ट टेस्ट में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया कमाल

0
326

लखनऊ। वर्ल्ड मॉडर्न शोतो कान कराटे फेडरेशन के तत्वधान में चैंपियंस ऑफ चैंपियंस कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने कलर्स बेल्ट परीक्षा में भाग लिया। गोमतीनगर के एल्डिको ग्रीन्स स्थित सेंट्रल अकादमी स्कूल में आयोजित कराटे बेल्ट परीक्षा में खिलाड़ियों का किया बेहतरीन प्रदर्शन सबको आकर्षित कर गया।

सेंट्रल अकादमी एल्डिको ग्रीन्स गोमतीनगर में बेल्ट टेस्ट

कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव क्यूसी जसपाल सिंह, वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव शिहान संतोष कुमार, कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के महासचिव शिहान कृष्णा अवतार की मौजूदगी में यह बेल्ट परीक्षा हुई। अकादमी के कुशल प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों की बेल्ट परीक्षा ली।

चैंपियन्स ऑफ चैंपियंस कराटे अकादमी के खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट

इस अवसर पर सेंट्रल एकेडमी, एल्डेको ग्रीन्स, गोमती नगर की प्रधानाचार्य मितुषी नेगी और शारीरिक शिक्षा विभाग से निम्मी तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

कराटे बेल्ट परीक्षा में इनका रहा शानदार प्रदर्शन

पदमांशी वर्मा (पर्पल बेल्ट), भाविनी शर्मा (ब्राउन बेल्ट), स्नेहा सिंह (ब्लू बेल्ट), सानवी तिवारी (येलो टू बेल्ट), कौस्तुभ विश्वास (पर्पल टू बेल्ट), तुषार कुमार (ग्रीन बेल्ट), रामरति (ग्रीन बेल्ट), वैष्णवी सिंह (ग्रीन बेल्ट), अथर्व भदाना (येलो टू बेल्ट), कृष्णा तिवारी (पर्पल वन बेल्ट ), आयुष सिंह (येलो बेल्ट), अनिकेत (येलो बेल्ट), युवराज सिंह (यलो टू बेल्ट), अरहम खान (ब्राउन बेल्ट), तनीषा सिंह (पर्पल बेल्ट), अग्रिमा मिश्रा (ग्रीन बेल्ट ),  आर्या सिंह (येलो बेल्ट), अधिश्या पटेल (ब्लू बेल्ट), अथर्व ( यैलो बेल्ट), दीपाली (पर्पल 2 बेल्ट) पार्थ सिंह ब्लू बेल्ट, सिद्धांत जैन ग्रीन बेल्ट, इशिता येलो बेल्ट।

ये भी पढ़े : कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी: आईएएस कुणाल सिल्कू चेयरमैन, प्रशांत शर्मा आजीवन अध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here