लखनऊ। लखनऊ मेट्रो की हेल्पलाइन ने आज एक बार मदद मांगने वाले यात्री को राहत पहुंचाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। जानकारी के अनुसार भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के कोषाध्यक्ष डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ) रविवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतरे।
उन्होंने एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक की यात्रा की और केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर उतरते समय अपना बैग भूल गए जिसकी उन्होंने लखनऊ मेट्रो की हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई जिसकी पांच मिनट के अंदर बरामदगी के बाद उन्होंने संबंधित स्टाफ अभिषेक आनंद और बृजेश सिंह चौहान को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।
डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने इस बारे में बताया कि उनके बैग में 21,500 रुपए नगद के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे जिसकी बरामदगी के लिए लखनऊ मेट्रो का स्टाफ बधाई का पात्र है। लखनऊ मेट्रो के एमडी श्री कुमार केशव को प्रेषित पत्र में इस मामले मे संबंधित स्टाफ की सराहना की।
ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश ने अपने नाम किया राष्ट्रीय सब जूनियर हॉकी का खिताब
उन्होंने कहा सूचना के बाद त्वरित एक्शन से मेरा बैग जिसमें मेरे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे जिसकी बरामदगी के लिए स्टेशन कंट्रोलर अभिषेक आनंद गुप्ता और सब इंस्पेक्टर बृजेश सिंह चौहान ने तुरंत एक्शन लिया और मेरा बैग पांच मिनट के अंदर तलाश कर मुझे वापस कर दिया।
डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि मेरे बैग में नगद के अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे जिसकी बरामदगी होने से उन्हें काफी राहत मिली है।













