पुष्पा 3 का आधिकारिक ऐलान, तैयार हो जाइए ‘द रैम्पेज’ के लिए

0
169
साभार : गूगल

दुबई में आयोजित SIIMA अवॉर्ड्स 2025 इस बार पूरी तरह से ‘पुष्पा 2: द रूल’ के नाम रहे। निर्देशक सुकुमार और उनकी टीम ने एक साथ पांच बड़ी कैटेगिरी में जीत हासिल की।

इस जीत के बाद सुकुमार ने मंच से ही वो ऐलान कर दिया जिसका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे। डायरेक्ट ने ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ के बनने पर मुहर लगा दी।

कार्यक्रम के दौरान अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर, रश्मिका मंदाना को बेस्ट एक्ट्रेस, सुकुमार को बेस्ट डायरेक्टर, देवी श्री प्रसाद को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर और शंकर बाबू कंदुकुरी को बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का अवॉर्ड मिला।

जीत के बाद अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि लगातार तीसरी बार SIIMA अवॉर्ड जीतना उनके लिए गर्व का पल है। उन्होंने इसका श्रेय अपने डायरेक्टर, पूरी टीम और सबसे बढ़कर अपने फैन्स को दिया।

दरअसल अवार्ड फंक्शन के दौरान होस्ट ने मजाकिया अंदाज में पूछा- ‘पार्टी नहीं है पुष्पा?’ इसके बाद सवाल आया कि क्या तीसरा पार्ट बनेगा या नहीं। सुकुमार ने पहले अल्लू अर्जुन और प्रोड्यूसर की ओर देखा और उनके इशारे पर हंसते हुए कहा- ‘बिल्कुल, पुष्पा 3 आ रही है।’

2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज’ ने महामारी के बीच लगभग 360–393.50 करोड़ की कमाई कर साल की सबसे बड़ी फिल्म बनने का रिकॉर्ड बनाया। 2024 में रिलीज हुई ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने तो 1871 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर भारतीय सिनेमा में नया इतिहास रच दिया।

यह फिल्म तेलुगु सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी और ऑल इंडिया स्तर पर सिर्फ दंगल से पीछे रही। फिल्म में अल्लू अर्जुन का किरदार पुष्पा राज लोगों को बेहद पसंद आया।

‘पुष्पा 2’ का अंत क्लिफहैंगर पर हुआ था, जिसने फैन्स को यह सोचने पर मजबूर कर दिया था कि आगे की कहानी कहां जाएगी।

बहुतों को शक था कि तीसरा पार्ट शायद न बन पाए, क्योंकि निर्देशक सुकुमार की दूसरी फिल्में भी लाइनअप में हैं और अल्लू अर्जुन इस वक्त एटली की साई-फाई फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे हैं। लेकिन अब पुष्पा 3 की पुष्टि ने सभी शंकाओं को खत्म कर दिया है।

ये भी पढ़े : बनेगा पुष्पा का तीसरा भाग, पुष्पा: द रूल के अंत में घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here